होमगार्ड एवं कारागार राज्यमंत्री धर्मवीर प्रजापति ने अपने कार्यालय में पदभार ग्रहण किया
उत्तर प्रदेश के राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) धर्मवीर प्रजापति ने बापू भवन स्थित अपने कक्ष संख्या जी-1/4 में पूजा-अर्चना के बाद अपने विभागों का विधिवत कार्यभार ग्रहण किया।
इस अवसर पर उन्होंने कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अपेक्षाओं के अनुरूप आगामी 100 दिन का कार्यक्रम बनाकर लक्ष्य निर्धारित करते हुए उसे धरातल पर उतारने के लिए तेजी से कार्यवाही की जायेगी। उन्होंने कहा कि 100 दिनों के भीतर ही कारागार एवं होमगार्ड दोनों विभागों में बदलाव दिखाई देना चाहिए। उन्होंने कहा कि 01 लाख से अधिक होमगार्डों से आज सुबह डिजिटली जुड़कर मैंने उनको रामनवमी की हार्दिक बधाई भी दी है।
धर्मवीर प्रजापति ने कहा कि मैं एक मंत्री के रूप में नहीं बल्कि अभिभावक के रूप में कार्य करूंगा। कोई भी कर्मचारी चाहे वह किसी भी पद पर क्यों न हो, वह मुझसे मिलकर सीधा संवाद कर सकता है। विभाग की छवि तभी बदलेगी, जब छोटे से छोटा कर्मचारी विभाग की योजनाओं से खुद को जोड़ेगा। उन्होंने कहा कि विभाग की योजनाओं को धरातल पर उतारने के लिए सभी का सहयोग अपेक्षित है।
उन्होंने कहा कि जेलों में बंद कैदियों की सोच में बदलाव ही हमारा लक्ष्य होगा। कुछ ऐसे भी कैदी जेलों में बंद हैं, जो पेशेवर अपराधी नहीं थे। ऐसे बंदियों को काउंसिलिंग के माध्यम से सुधारा जा सकता है।