लखनऊ मण्डल के मण्डल रेल प्रबंधक का अयोध्या नगर में दौरा, किया निरीक्षण

आगामी महाकुम्भ के आयोजन संबंधी प्रमुख बिंदुओं पर मंडलायुक्त एवं पुलिस महानिरीक्षक अयोध्या से हुई गहन मंत्रणा

आगामी महाकुम्भ के सफल एवं सुगम संचालन को दृष्टिगत रखते हुए उत्तर रेलवे, लखनऊ मण्डल द्वारा की जाने वाली तैयारियों एवं नीतियों के क्रम में दिनांक 16 अक्टूबर 2024 को उत्तर रेलवे, लखनऊ मण्डल के मण्डल रेल प्रबंधक, एस. एम. शर्मा का अयोध्या नगर में आगमन हुआ I अयोध्या पहुंचकर मण्डल रेल प्रबंधक ने आगामी कुम्भ मेला के आयोजन के संबंध में अयोध्या के मंडलायुक्त, गौरव दयाल एवं आई. जी.,अयोध्या, प्रवीण कुमार से भेंट कीI
इस भेंटवार्ता में उन्होंने दोनों उच्चाधिकारियों के साथ कुम्भ मेला के दौरान यात्री प्रबंधन एवं भीड़ नियंत्रण समेत अन्य कई महत्वपूर्ण बिंदुओं पर गहन मंत्रणा की तथा रेलवे और राज्य प्रशासन द्वारा साझा सहयोग और सामंजस्य द्वारा नई नीतियों का निर्धारण करते हुए मेला अवधि के दौरान आने जाने वाले यात्रियों और पर्यटकों की यात्रा को सुगम और आनंदमयी बनाने की नई नीतियों पर विचार- विमर्श किया गया I
इसके साथ ही आज मण्डल रेल प्रबंधक ने अन्य अधिकारियों के साथ मण्डल के लखनऊ-अयोध्या कैंट-जफराबाद-मड़ियाहूँ-जंघई-माँ बेल्हा देवी धाम प्रतापगढ़-लखनऊ रेलखंड का विंडो ट्रेलिंग करते हुए निरीक्षण किया I उन्होंने मण्डल के रेलपथों की संरक्षा को बारीकी से जाँचा तथा इस रेलखंड पर पड़ने वाले समपार फाटकों पर पहुंचकर उनकी संरक्षा एवं कार्यप्रणाली का सूक्ष्मता से अवलोकन किया I
उन्होंने गेटमैनों तथा ट्रैकमैनों से संवाद करते हुए उनके संरक्षा सम्बन्धी ज्ञान को परखा तथा उनका उत्साहवर्धन करते हुए सभी को संरक्षा सम्बन्धी समस्त नियमों का पूर्णतया पालन करते हुए कार्य करने के निर्देश पारित कियेI मण्डल रेल प्रबंधक ने प्रत्येक मौसम के अंतर्गत रेलपथों में होने वाले बदलाव को ध्यान में रखते हुए इनकी निरंतर और नियमित निगरानी तथा रखरखाव करने की बात कहीI
उन्होंने मार्ग में पड़ने वाले समपार संख्या 166 C, 154 C, रौजागाँव में निर्माणाधीन गुड्स शेड का कार्य तथा अयोध्या कैंट स्टेशन पर यात्री सुविधा और संरक्षा संबंधी स्थलों तथा कार्यालयों का निरीक्षण किया और अयोध्या धाम जं. पर निर्माणाधीन कार्यों की प्रगति की जानकारी प्राप्त की तथा स्टेशन का निरीक्षण करते हुए यात्रियों से संवाद कियाI निरीक्षण के अगले चरण में मण्डल रेल प्रबंधक ने अकबरपुर जं. रेलवे स्टेशन पर पहुंचकर स्टेशन एवं परिसर, कार्यालयों एवं कर्मचारी आवासों का निरीक्षण कियाI
जौनपुर जं.,मड़ियाहूं  स्टेशन पर पहुंचकर वहां पर व्यवस्थाओं की जानकारी ली  एवं गेट no 16 C के गेटमैन के संरक्षा सम्बन्धी ज्ञान को परखा व l यह निरीक्षण देर शाम तक जारी रहा l इस कार्यक्रम में मण्डल के अनेक विभागों के विभागाध्यक्षों सहित अन्य रेलकर्मी उपस्थित रहे I

Related Articles

Back to top button
btnimage