मुख्यमंत्री ने पूर्व मुख्यमंत्री स्व0 हेमवती नन्दन बहुगुणा की प्रतिमा पर श्रद्धांजलि दी
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रख्यात स्वतंत्रता संग्राम सेनानी तथा प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री स्व0 हेमवती नन्दन बहुगुणा की जयन्ती के अवसर पर योजना भवन में उनकी प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर उन्हें अपनी भावभीनी श्रद्धांजलि दी।
इस अवसर पर ऊर्जा मंत्री ए0के0 शर्मा, परिवहन राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) दयाशंकर सिंह, सांसद रीता बहुगुणा जोशी, लखनऊ की महापौर संयुक्ता भाटिया सहित अन्य जनप्रतिनिधिगण तथा शासन-प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।