उत्तराखण्ड में समाजवादी पार्टी जनाकांक्षाओं पर खरी उतरेगी : अखिलेश यादव
लखनऊ।
समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव द्वारा अनुमोदित समाजवादी पार्टी उत्तराखण्ड की 39 सदस्यीय प्रदेश कार्यकारिणी में डाॅ0 सत्य नारायण सचान अध्यक्ष होंगे, उनके अलावा तीन उपाध्यक्ष, एक प्रमुख महासचिव, 2 महासचिव, एक कोषाध्यक्ष 20 सचिव बनाये गये हैं।
समाजवादी पार्टी उत्तराखण्ड की घोषित कार्यकारिणी में सुरेश परिहार एडवोकेट, अवतार सिंह, आभा बड़थ्वाल उपाध्यक्ष, सुएब अहमद सिद्दीकी प्रमुख महासचिव, डाॅ0 राकेश कुमार पाठक एवं डा0 राजेन्द्र पारासर महासचिव, एस.के. राय कोषाध्यक्ष तथा मुख्य प्रवक्ता सुभाष पंवार होंगे।
उत्तराखण्ड समाजवादी पार्टी कार्यकारिणी में सचिव पद पर अब्दुल कवि, हेमा वोहरा (प्रभारी महिला सभा), रमेश गौड़, चन्द्र मोहन मुंडुप्पी, अतुल शर्मा, जगदीश पोखरियाल, अतुल यादव, इं0 विपिन चन्द्र पाण्डेय, धर्मानन्द नैनवाल, प्रदीप सिंह पंवार गुर्जर, शेख अहमद जमा, भगत सिंह रावत, गुलफाम अहमद, सुभाष सैनी, मशकूर अहमद कुरैशी, अब्दुल गफ्फार, अरविन्द यादव, हरेराम शास्त्री, शहरून उर्फ टोनी पठान तथा थामस मैसी बनाये गये है।
समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने उत्तराखण्ड की समाजवादी पार्टी की नयी कार्यकारिणी से यह आशा जतायी है कि उत्तराखण्ड में समाजवादी पार्टी जनाकांक्षाओं पर खरी उतरेगी। उत्तराखण्ड के निर्माण के बीस वर्षों में उत्तराखण्ड के निवासियों को निराशा हाथ लगी है। रोजगार और पलायन का स्थायी समाधान नहीं हुआ है।
अखिलेश यादव ने कहा कि समाजवादी पार्टी की यह जिम्मेदारी है कि इस वैचारिक रिक्तता को न सिर्फ भरेगी बल्कि उत्तराखण्ड की जनता को समाजवादी पार्टी का एजेण्डा देकर उनके सपनों को पूरा करने में अपनी महत्वपूर्ण जिम्मेदारी का निर्ववहन भी करेगी।
अखिलेश यादव ने कहा कि जिस तरह उत्तर प्रदेश में 2012-2017 के बीच समाजवादी सरकार ने विकास की जो दिशा प्रशस्त की थी उसी रास्ते पर चलकर उत्तराखण्ड को प्रगति और उन्नति के रास्ते पर ले जाने में उत्तराखण्ड समाजवादी पार्टी अपनी भूमिका निभायेगी।