अयोध्या एसएसपी डा. गौरव ग्रोवर की प्रेसवार्ता, हाईवे के लुटेरे गिरफ्तार

प्रयागराज हाईवे पर हुई लूट का खुलासा। दिल्ली का एक गैंग हाईवे पर लूट के वारदात को अंजाम देता है। दिल्ली गैंग के दो बदमाश गिरफ्तार किये गए। बदमाशों के पास से 8200 रुपए लूट में प्रयुक्त कार व एक वायरलेस हैंडसेट बरामद की गयी। 23 मई को थाना पूराकलंदर के रोडवेज वर्कशॉप के पास बैंक कर्मी 8500 रुपए की लूट हुई थी।
दिल्ली के एक गैंग ने लूट को अंजाम दिया था। कोतवाली नगर के नाका पर प्रतापगढ़ जाने के लिए खड़े थे बैंक कर्मी रामअचल वर्मा।प्रतापगढ़ में राम अचल वर्मा की पत्नी है डिप्टी जेलर।पत्नी से मिलने जा रहे थे। नाका पर प्रतापगढ़ प्रतापगढ़ बोलकर बदमाशो ने राम अचल वर्मा को अपनी कार पर बैठाया था।
सुरक्षा एजेंसी के सुरक्षाकर्मी बता कर भरोसे में बैंक कर्मी को लिया था। गैंग के पास वायरलेस हैंडसेट रहता है। वायरलेस हैंडसेट देखकर यात्री भरोसे में आते हैं। सीसीटीवी के माध्यम से अयोध्या पुलिस ने किया मामले का खुलासा। दिल्ली गैंग के दो अन्य बदमाश पहले ही जेल जा चुके हैं। पकड़े गए बदमाश प्रदीप के ऊपर दिल्ली में 23 मुकदमे व सोनू पर दिल्ली में ही 9 आपराधिक मुकदमे दर्ज है।