UPCM सरकार के मंत्री कार्यकर्ताओं के हंगामे के चलते प्रेसवार्ता छोड़ निकले, दुबारा की प्रेसवार्ता
उत्तर प्रदेश।
UPCM सरकार प्रदेश में कानून-व्यवस्था और भ्रष्टाचार को जड़ से ख़त्म करने की बात करती है वहीँ कन्नौज में UPCM सरकार के कार्यकर्ता अनुशासन को भूल चुके हैं। उन्हें ये तक ज्ञात नही है कि प्रदेश में UPCM की सरकार बनते ही कानून-व्यवस्था, भ्रष्टाचार और अनुशासन की बड़ी बड़ी बातें की थी पर कन्नौज में सरकार के एक साल पूरे होने पर प्राविधिक एवं चिकित्सा मंत्री शिक्षा संदीप सिंह आये थे। अनुशासन का पाठ पढ़ाने वाली सरकार के नेता और कार्यकर्ता ही अनुशासनहीनता पर उतर आये।
सरकार के एक वर्ष पूरा होने को लेकर प्रभारी मन्त्री बेसिक शिक्षा, माध्यमिक शिक्षा, उच्च शिक्षा, प्राविधिक एवं चिकित्सा शिक्षा संदीप सिंह द्वारा प्रदेश एवं जनपद के विकास एवं अन्य कल्याणकारी कार्याें के बारे में एक प्रेसवार्ता कलेक्ट्रेट सभागार में होना तय हुआ था। जिसको लेकर कलेक्ट्रेट सभागार में मीडियाकर्मी अपने समय के मुताबिक पहुंचे लेकिन वहाॅ पर मीडिया की जगह पर भाजपा नेता और कार्यकर्ता पहले से बैठे मिले मीडिया की जगह पर बैठने से जब भाजपा नेताओं और कार्यकर्ताओं को हटाये जाने की बात कही गयी तो भाजपा नेताओं और कार्यकर्ताओं ने इस बात से हंगामा करना शुरू कर दिया जिससे नाराज मीडियाकर्मी भी हंगामा करने लगे। दोनों लोगों के बीच काफी देर तक हंगामा चलता रहा यह सब नजारा राज्यमन्त्री संदीप सिंह के सामने चलता रहा लेकिन मन्त्री ने अपने कार्यकर्ताओं को रोकने की जरूरत तक न समझी।
जब मीडियाकर्मी प्रेसवार्ता का बहिष्कार कर बाहर निकल गये तब हंगामे के दौरान मौके की नज़ाकत को देखते हुए जिलाधिकारी ने पुनः पत्रकारों को समझा-बुझाकर व निवेदन कर प्रेसवार्ता में आने का आग्रह किया। वहीं जब मंत्री संदीप सिंह से इस बारे में पूछा गया तो वह बिना कोई जबाव दिए प्रेस कांफ्रेस छोड़कर चलते बने। अब सवाल ये है कि क्या प्रदेश के मंत्री मीडिया को अपने कार्यकर्ताओं के हंगामे के कारण हुए अनुशासनहीनता का जवाब तक देना उचित नही समझते?
UPCM सरकार बड़ी बड़ी अनुशासन बात करती है लेकिन क्या ऐसे कार्यकर्ताओं को बीजेपी लगाम लगा पायेगी? आपको बता दें कि समाजवादी पार्टी में कार्यकर्ताओं की अनुशासनहीनता के चलते ही मीडिया ने कई बार प्रेसवार्ता का बहिष्कार किया था। अब देखना होगा कि क्या UPCM सरकार में मंत्री अपनी प्रेसवार्ता में ऐसे कार्यकर्ताओं कर अनुशासन का डंडा चला पायेंगे क्या फिर मंत्री जी मीडिया द्वारा सवाल पूछने पर चलते बनेंगे।
कन्नौज में सरकार के एक वर्ष पूरे होने पर प्रदेश मंत्री ने बताया कि प्रदेश के ज्यादा तर अपराधियों पर करवाई की गई है। खनन-माफियाओं पर सरकार ने बिना किसी दबाव के माफियों पर कार्यवाही की है इसी तरह भू-माफियों द्वारा गरीबों से कब्ज़ा की गई। जमीनों को खाली कराया गया तो अब गरीबों की जमीनों में कोई कब्ज़ा नही कर सकेगा। हमारी सरकार 18 से 24 घंटे बिजली सामान रूप से पूरे प्रदेश में दे रही है। वीआईपी सिस्टम को पूरी तरह से ख़त्म कर दिया गया है। गरीबो को निःशुल्क बिजली देने की कार्यवाही की जा रही है। किसानों का ऋण माफ़ किया गया। शिक्षकों के रिक्त पदों की भर्ती के लिए भर्ती की शुरुआत कर दी गई है। प्राथमिक स्कूलों में छात्रों को बैग जूता मोजा निशुल्क पुस्तक बाँटने का काम हमारी सरकार द्वारा किया गया है। छात्रों के मॉडल स्कूलों को बनाने की कार्यवाही की जा रही है। बहन-बेटियों से छेड़खानी से स्कूल जाने से डरने बाली छात्रों को रोमियो सकोर्ट का गठन किया गया है जिससे वहन बेटियां स्कूल बिना किसी डर के जा सके। एससी एक्ट को न्याय दिलाने के लिए फ़ास्ट ट्रैक कोर्ट का गठन किया गया है। टेंडरिंग को ई-टेडरिंग किया गया जिससे भ्रस्टाचार में अंकुश लग सके। मुस्लिम वर्ग के उत्थान के लिए काफी कार्य किये जा रहे है।