UPCM और UP_Dy_CM केशव मौर्या को मिलेगा रिटर्न गिफ्ट : शलभ मणि त्रिपाठी

उत्तर प्रदेश।
उत्तर प्रदेश की राजनीती में सियासी हलचल हमेशा ही बनी रही है जिसका कारण प्रदेश में UPCM सरकार के बाद बदलाव आया है। UPCM और UP_Dy_CM केशव मौर्या को गोरखपुर और फूलपुर की जनता लोकसभा उप-चुनाव में भाजपा को रिकार्ड तोड़ मतों से विजयी बनाकर एक बार फिर रिटर्न गिफ्ट देगी।

भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता शलभ मणि त्रिपाठी ने कहा है कि एक कर्मयोगी, साधक और जनता के सच्चे सेवक के तौर पर देश में PM और प्रदेश में UPCM की जोड़ी दिन रात सेवा में जुटी हुई है। प्रदेश में UPCM सरकार की इस कामयाब जोड़ी की मेहनत और ईमानदारी से सभी दल ऐसे घबराए हुए हैं, जिनके लिये उनका देश-प्रदेश नहीं बल्कि खुद का स्वार्थ और परिवार ही सब कुछ है। ऐसे दलो को जब जनता ने पूरी तरह अस्वीकार कर दिया तब ये दल नीतियाँ फेंक कर स्वार्थ के गठजोड़ के साथ लोकसभा के उपचुनाव में आए हैं।

प्रदेश की जनता इस मौकापरस्ती के गठबंधन का ऐसा जवाब देगी कि दुबारा ये धोखे की राजनीति करने के काबिल नहीं बचेंगे। भारतीय जनता पार्टी के शीर्ष नेतृत्व ने जिस प्रकार गोरखपुर के सांसद रहे सामान्य-पिछडे परिवार से सन्यासी UPCM को CM और फूलपुर के सांसद रहे कमजोर परिवार के केशव मौर्य को UP_Dy_CM बना कर जो सामाजिक न्याय किया है।

Related Articles

Back to top button
btnimage