चारबाग रेलवे स्टेशन को सजावट के लिए प्रदेश सरकार द्वारा दिया गया प्रथम पुरस्कार

लखनऊ।

आज़ादी के अमृत महोत्सव” व स्वतन्त्रता दिवस के पावन अवसर पर उप मुख्यमंत्री बृजेश पाठक व लखनऊ की मण्डलायुक्त डॉ0 रोशन जैकब द्वारा केंद्रीय सरकारी इमारतों की सजावट में लखनऊ (चारबाग़) स्टेशन को प्रथम पुरस्कार प्रदान किया गया।

 

उत्तर रेलवे लखनऊ मंडल का चारबाग रेलवे स्टेशन अपने ऐतिहासिक महत्त्व, बेमिसाल खूबसूरती एवं पारंपरिक संस्कृति की अमूल्य धरोहर के रूप में जाना जाता है ब्रिटिश साम्राज्य से ले कर वर्तमान के समृद्ध एवं सशक्त भारत तक के प्रत्येक काल खंड में इस स्टेशन की भव्यता एवं खूबसूरती सदैव निखरती गयी, जिसका जीवंत उदाहरण यह है कि सम्पूर्ण भारत में मनाये जाने वाले “आजादी के अमृत महोत्सव” एवं “हर घर तिरंगा” के राष्ट्रव्यापी अभियान का अनुसरण करते हुए जब मंडल द्वारा 75वीं वर्षगांठ के उत्सव को आयोजित करते हुए खूबसूरती की इस बेमिसाल ईमारत को तिरंगी रोशनी के प्रकाश से सजाया गया तो इस ऐतिहासिक स्टेशन की खूबसूरती एवं भव्यता और अधिक निखर उठी.

 

उल्लेखनीय है कि इस नयनाभिराम खूबसूरती और सौंदर्य को देखते हुए उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा इस दिवस विशेष के लिए लखनऊ में सजाई गई समस्त केन्द्र सरकार के भवनों एवं इमारतों में लखनऊ चारबाग रेलवे स्टेशन को उसकी साज-सज्जा के लिए प्रथम पुरस्कार प्रदान कर सम्मानित किया गया है.

इस विषय में मंडल रेल प्रबंधक सुरेश कुमार सपरा ने मंडल के विद्युत विभाग कि विशेष सराहना करते हुए इस साज-सज्जा कार्य में अपना योगदान प्रदान करने वाले मंडल के अन्य विभागों एवं कर्मचारियों को बधाई दी.

Related Articles

Back to top button
btnimage