अयोध्या बीकापुर: स्वतंत्रता दिवस का राष्ट्रीय पर्व क्षेत्र में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया

अयोध्या ब्यूरो चीफ, राहुल शर्मा
बीकापुर स्वतंत्रता दिवस का राष्ट्रीय पर्व क्षेत्र में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया उपजिलाधिकारी ध्रुब खाडिया ने तहसील भवन पर राष्ट्रीय ध्वज फहराया। इस दौरान तहसीलदार धर्मेन्द्र सिंह, नायब तहसीलदार बीकापुर दीपंकर , नायब तहसीलदार तारुन राम खेलावन के अलावा न्यायिक लिपिक कमल नयन सिंह , फौजदारी अहमद पंकज मिश्रा के अलावा विधिक सेवा प्राधिकरण के पैरा लीगल वालंटियर अश्वनी तिवारी , हरिओम वर्मा सहित तमाम राजस्व कर्मी शामिल रहे। इसके अलावा अधिवक्ता भवन और शहीद स्मारक पर बार अध्यक्ष बैजनाथ तिवारी , खंड विकास अधिकारी कार्यालय पर वीडियो , विद्युत उपकेंद्र पर अवर अभियंता , नगर पंचायत कार्यालय पर नगर पंचायत अध्यक्ष राकेश पांडेय राना व ईओ अंजू यादव , सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बीकापुर में अधीक्षक डॉक्टर एके सिंह, आदर्श प्रेस क्लब बीकापुर में क्लब अध्यक्ष अरुण मिश्रा , खंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय पर एबीएसए , पुलिस क्षेत्राधिकारी कार्यालय पर सीओ सुरेन्द्र सिंह , कोतवाली भवन पर प्रभारी निरीक्षक लालचंद्र सरोज ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया। इसके अलाव अन्य सरकारी कार्यालयों, बैंकों , निजी प्रतिष्ठानों सहित तमाम जगहों पर गणतंत्र दिवस मनाए जाने के साथ राष्ट्रीय ध्वज फहराया गया। इसके अलावा कोछा बाजार, शाहगंज, जाना बाजार, रामपुरभगन, चौरे बाजार सहित अन्य क्षेत्रों में भी गणतंत्र दिवस मनाया गया।
परिषदीय स्कूलों इंटर कॉलेजों निजी शिक्षण संस्थानों के अलावा क्षेत्र में संचालित स्नातक पीजी कॉलेजों में गुरुवार को 78वां स्वतंत्रता दिवस की धूम रही। राष्ट्रीय ध्वज फहराए जाने के साथ कई स्कूलों में बच्चों द्वारा प्रभात फेरी निकाली गई। स्कूलों के छात्र-छात्राओं द्वारा विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा को नमन करने के साथ आजादी के अमर सपूतों को याद किया गया। बारिस का मौसम होने के बावजूद राष्ट्रीय पर्व पर बच्चों का उत्साह कम नहीं हुआ। इसी क्रम में महाराणा प्रताप कॉन्वेंट स्कूल महाविद्यालय में बच्चों द्वारा सांस्कृतिक प्रोग्राम प्रस्तुत कर उपस्थित लोगों में देश प्रेम की भावना को जगा दिया । इस मौके पर विद्यालय के प्रबंधक महेश सिंह , इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य ओम प्रकाश पांडेय , महाविद्यालय की प्राचार्य अना रिजवी , निर्देशक अनुराग सिंह के अलावा काजल खत्री सहित विद्यालय के सभी स्टाफ तथा छात्र-छात्राएं एवं अभिभावक मौजूद रहे । इसी प्रकार बाबा विश्वनाथ पीजी कॉलेज लुत्फ़ाबाद बछौली में स्वतंत्रता दिवस मनाए जाने के साथ विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। महाविद्यालय के संस्थापक संजय सिंह ने सुबह राष्ट्रीय ध्वज फहराया महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं द्वारा विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्र छात्राओं को आयोजक मंडल द्वारा प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। इस मौके पर महाविद्यालय के प्रबंधक दिग्विजय सिंह, निदेशक सुमित सिंह, प्राचार्य डॉ दीपक सिंह, अमित सिंह, डॉ आलोक सिंह, हरीश दुबे , राहुल तिवारी , विजय कुमार, उत्तम शुक्ला, चंद्रशेखर , अतुल, कुलदीप, रश्मि, रोली, सोनिया, निधि, कंचन ,पूजा, रोहित यादव के अलावा महाविद्यालय की छात्र-छात्राएं प्रवक्ता और अभिभावक गण मौजूद रहे। इसी क्रम में देश दीपक आदर्श महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं ने प्रभात फेरी निकालकर गगन भेदी नारे लगाए तथा सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किया।
इसी प्रकार से पूर्व माध्यमिक विद्यालय मलेथू कनक के बच्चों द्वारा प्रभात फेरी निकाल कर बिभिन्न संस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया । इस मौके पर विद्यालय के प्राध्यानाध्यापिका चंद्रा कुमारी , सहायक अध्यापिका रूपा , सहायक अध्यापक महेश कुमार , गिरीश चन्द्र द्वारा दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया । इसी प्रकार से डीआर अकैडमी तथा पंचमुखी पब्लिक स्कूल ताजपुर खजुराहट , गुरुकुल एकेडमी मजरुद्दीनपुर में भी बच्चों ने प्रभात फेरिया निकालकर सांस्कृतिक प्रोग्राम प्रस्तुत किया । गुरुकुल एकेडमी मजरुद्दीनपुर में विद्यालय के निर्देश कुश चंद्र श्रीवास्तव तथा प्रबंधक रामचंद्र श्रीवास्तव , के अलावा लवचंद्र श्रीवास्तव , प्रधानाचार्य रेनू पांडेय , विद्यालय के प्रबंध समिति अध्यक्ष मीरा श्रीवास्तव के ने मां सरस्वती के चित्र पर दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।
इसी क्रम में कनकलता इंटर कॉलेज में स्वतंत्रता दिवस के पावन पर्व का आयोजन तीन दिवसीय के रूप में किया गया । विद्यालय के प्रबंधक धर्मेंद्र सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि 15 अगस्त को विद्यालय में झंडा रोहण के साथ-साथ बच्चों द्वारा प्रभात फेरिया निकाल कर गगन भेदी नारे लगाए गए तथा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया इसी दिन विद्यालय में श्रीरामचरितमानस पाठ का शुभारंभ किया गया उन्होंने बताया कि 16 अगस्त को पूर्णाहुति तथा 17 अगस्त को भंडारे का आयोजन किया गया है ।