गांवों के विकास का ग्रोथ इंजन साबित हो रही है ग्राम चौपाल : केशव

उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने अयोध्या के सोहावल विकास खण्ड के गोडवा गांव में आयोजित ग्राम चौपाल में किया प्रतिभाग किया। उन्होंने ग्रामीणों की समस्यायें सुनी व अधिकारियों को महत्वपूर्ण दिशा निर्देश दिए।

इस अवसर पर उन्होंने कहा कि ग्राम चौपालों के माध्यम से सरकार जनता के द्वार चलकर जा रही है। गांव की समस्या का गांव में ही समाधान हो रहा है। गांव गरीब के कल्याण के लिए समर्पित सरकार है। ग्राम चौपालों से यह सन्देश जाय कि सरकार जनता के द्वार पर जाकर उनकी समस्याएं हल कर रही है। उप मुख्यमंत्री ने निर्देश दिए हैं कि ग्राम चौपाले रिजल्ट ओरिएंटेड होनी चाहिए। यह भी निर्देश दिए हैं कि ग्राम चौपालों में अच्छा कार्य करने वाले कर्मचारियों के अलावा हर वार्ड के एक प्रतिष्ठित व्यक्ति को भी सम्मानित किया जाए। सभी खण्ड विकास अधिकारी ग्राम चौपालों में स्थानीय जनप्रतिनिधियों को आमंत्रित करें। उप मुख्यमंत्री ने निर्देश दिए हैं कि ग्राम चौपालों का व्यापक स्तर पर प्रचार प्रसार किया जाए। ग्राम चौपालों का फीडबैक लिया जाए। सम्बंधित सीडीओ ग्राम चौपालो की नियमित समीक्षा करें।

उन्होंने ग्राम्य विकास विभाग द्वारा चलाई जा रही योजनाओं, राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन, प्रधानमंत्री/मुख्यमंत्री आवास योजना ग्रामीण योजना, महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना के बारे में उपस्थित ग्राम वासियों को व्यापक रूप से समझाया तथा गांव के लोगों की समस्याओं के समाधान हेतु अधिकारियों को निर्देशित किया तथा वहां उपस्थित लोगों को रोजगार बढ़ाने हेतु प्रोत्साहित किया साथ ही साथ अयोध्या में बनने वाले भव्य राम मंदिर निर्माण के बारे में उपस्थित लोगों को अवगत कराया। गांव गोड़वा के मुख्यमंत्री आवास के दो लाभार्थियों श्री रिंकू पुत्र बैजनाथ अनु०जाति व श्री अजीत पुत्र बैजनाथ को मुख्यमंत्री आवास का स्वीकृत पत्र वितरण किया गया ।

इस अवसर पर विधायक बीकापुर अमित सिंह चौहान, विधायक रुदौली रामचंद्र यादव, संजीव कुमार सिंह, कृष्ण कुमार पाण्डेय (खुन्नू पाण्डेय) जिला विकास अधिकारी, उपेन्द्र पाल, सविता सिंह उपायुक्त श्रम रोजगार मनोज कुमार श्रीवास्वत उपजिलाधिकारी, सोहावल भावना यादव खंड विकास अधिकारी सोहावल एवं अन्य सभी विकास खण्डों के खण्ड विकास अधिकारी तथा प्रमुख प्रतिनिधि  सर्वेश सिंह चौहान, अरुण तिवारी ग्राम प्रधान गोड़वा करिया ग्राम प्रधान कप्तान तिवारी, अनुराग सिंह, अविरल तिवारी, अनुज मिश्रा, व भारी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे।

इसके पश्चात उप मुख्यमंत्री ने अयोध्या धाम स्थित लता मंगेशकर चौक के निकट जनप्रतिनिधियों, के साथ चाय पी तथा स्थानीय विषयों पर चर्चा की तथा अयोध्या के विभिन्न मंदिरों का दर्शन पूजन किया।

Related Articles

Back to top button
btnimage