बार एसोसिएशन बीकापुर के चुनाव में आबाद अहमद खान बने अध्यक्ष
बीकापुर, अयोध्या। बार एसोसिएशन बीकापुर के वार्षिक संगठित चुनाव में 119 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया।
अध्यक्ष मंत्री तथा कार्यकारिणी के सदस्यों के लिए हुए चुनाव में अध्यक्ष पद के लिए आबाद अहमद खान ने 80 मत पाकर अपने निकटतम प्रतिद्वंदी बैजनाथ तिवारी जिन्हें का 30 मत प्राप्त हुए को प्राप्त किया। इसी प्रकार से मंत्री पद के लिए कांटे के मुकाबले में ब्रह्मानंद मिश्रा ने 45 वोट पाकर मंसाराम वर्मा को जिन्हें 43 मत प्राप्त हुए मामूली अंतर से पराजित किया।
कार्यकारिणी के लिए राम सिंह यादव प्रवीण कुमार यादव देवी दयाल मिश्रा आसाराम यादव नियुक्त निर्वाचित हुए।
मीडिया से मुखातिब नवनिर्वाचित अध्यक्ष अहमद खान अपनी जीत पर मतदाता को धन्यवाद ज्ञापित करते हुए अधिवक्ता हित की संकल्पना दोहराई वही मंत्री पद के लिए नवनिर्वाचित ब्रह्मानंद मिश्रा ने भी संघ के प्रति निष्ठावान रहकर कार्य करने की संकल्पना व्यक्त करते हुए जीत के लिए सहयोग करने वाले साथियों को धन्यवाद ज्ञापित किया है।