UP_Dy_CM यू.पी इन्वेस्टर्स समिट रोड शो के होंगे मुख्य अतिथि
उत्तर प्रदेश।
UP_Dy_CM दिनेश शर्मा 18 जनवरी 2018 को प्रातः 11 बजे अहमदाबाद के होटल क्राउन प्लाजा में उ.प्र. इन्वेस्टर्स समिट-2018 के आयोजन में होने वाले रोड शो के मुख्य अतिथि होंगे। रोड शो को औद्योगिक विकास मंत्री सतीश महाना और गन्ना विकास चीनी ऊद्योग राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) एवं औद्योगिक विकास राज्य मंत्री सुरेश राणा भी सम्बोधित करेंगे।
यह जानकारी अवस्थापना एवं औद्योगिक विकास आयुक्त अनूप चन्द्र पाण्डेय ने दी है। उन्होंने बताया कि अहमदाबाद रोड शो का आयोजन लखनऊ में 21-22 फरवरी 2018 को होने वाली उ.प्र. इन्वेस्टर्स समिट के दौरान गुजरात के उद्योगपतियों एवं निवेशकों को प्रदेश में निवेश हेतु प्रेरित करने के लिए आयोजित किया जा रहा है।
औद्योगिक विकास आयुक्त ने बताया कि रोड शो के पश्चात बी-2-जी मीटिंग में नामी गिरामी उद्यमी भाग लेंगे। इनमें अडानी पोर्ट्स एवं स्पेश इकोनािमक जोन लि. के वरिष्ठ उपाध्यक्ष जय खुराना, अरविन्द लि. के अधिशासी निदेशक, कुलिन भाई लाल भाई, डी0एन0पी0 इन्फास्ट्रक्चर लि. के मुख्य कार्यपालक अधिकारी विनीत कुमार एन पटेल, शैलवाई हास्पिटल्स के मुख्य कार्यपालक अधिकरी रवि भण्डारी, अरशिया लि0 के अध्यक्ष अजय मित्तल, निर्मल वेंचर्स प्रा.लि. के निदेशक भार्गव शाह और अनन्त साफटेक प्रा.लि. के संस्थापक वीरेन ए. शुक्ला शामिल हैं।
अवस्थापना एवं औद्योगिक विकास आयुक्त ने बताया कि रोड शो में उनके द्वारा प्रदेश में निवेश की सम्भावनाओं पर प्रेजेंटेशन दिया जायेगा। जबकि अपर मुख्य सचिव अवस्थापना एवं औद्योगिक विकास आलोक सिन्हा उद्यमियों/निवेशकों का स्वागत करेंगे। सीआईआई गुजरात स्टेट काउंसिल के पूर्व अध्यक्ष एवं वाडीलाल इण्डस्ट्रीज के प्रबंध निदेशक देवांश गांधी धन्यवाद ज्ञापित करेंगे।