UP_Dy_CM ने बरेली में 176 करोड रु. के 51 कार्यो का लोकार्पण और शिलान्यास किया
उत्तर प्रदेश।
UP_Dy_CM केशव प्रसाद मौर्य ने बरेली में लोक निर्माण विभाग व सेतु निगम के 176 करोड़ रु. के 51 कार्यो का लोकार्पण और शिलान्यास किया।
UP_Dy_CM केशव प्रसाद मौर्य ने इसके आलावा स्थानीय जनप्रतिनिधियों की मांग पर चैपला पर 78 करोड़ रुपये की लागत से पुल बनवाने की घोषणा की। इसके अतिरिक्त रामगंगा पर गोराघाट पुल जो वर्षो से अधूरा पड़ा है शीघ्र पूरा होगा। कैलाश नदी पर पीपा पुल बना है यहां बडा पुल निर्माण कराया जायेगा। अलीगंज-सिंगरौली पुल का कार्य तेजी से पूर्ण होगा तथा सिहोरा-बहेडी मार्ग शीघ्र पूर्ण कराया जायेगा।
UP_Dy_CM ने ग्राम चका चैहेरा मुड़िया नवीबक्शा पर बैगुला नदी पर सेतु और मदनापुर के निकट बैगुला नदी पर पुल व डोडा नदी पर पुल निर्माण एवं पहुंच मार्ग का लोकार्पण किया। इसके अतिरिक्त PWD द्वारा निर्मित 31 सडकों जिसमें बरेली बागेश्वर मार्ग, अहमदाबाद से हंसा मार्ग, टांडा धनुआ पखुरनी मार्ग, अख्तयारपुर नवदिया पंडरा मार्ग, परौथी मार्ग, बुखारपुरा मार्ग, दोहरिया मार्ग, बहेडी रुद्रपुर मार्ग, बहेडी मुड़िया नवीबक्श मार्ग, हल्दी कला मार्ग, कनमन इटौआ मवई काजियान मार्ग, खानपुर से मुड़िया भगवन्तपुर मार्ग, सदरपुर मार्ग, जोगीठेर मार्ग, भमौरा आंवला रामनगर मार्ग, बल्लिया चाढ़पुर विशारतगंज मझगवां मार्ग, मोहम्मद मुस्तकिल मार्ग, सरदार नगर से बनारा मार्ग, बरेली मथुरा मार्ग से सिंघा मार्ग, आंवला रामनगर मार्ग से खनगवां श्याम मार्ग, राजपुर कलां बझेडा पैगा रहटुईया मार्ग, नौगवां ठकुराईन से होकर कटका भरत मार्ग, बुखरा मानपुर चकटिया फरीदपुर मार्ग, नवाबगंज बीजामउ कटैया कैमुआ मार्ग, नरियाववाल बिथरीचैनपुर मार्ग, बुधौली खटेली मार्ग से खटेली मार्ग, भगवन्तापुर से मेवा शफीपुर मार्ग, NH-24 से भदपुरा मार्ग, गुलडिया हजारी लाल मार्ग, वीरपुर भदपुरा नकटी नारायनपुर मार्ग, बरखन क्योलडिया नहर पटरी मार्ग का लोकार्पण किया।
UP_Dy_CM द्वारा शिलान्यास किये गये कार्यो में 17 कार्य 135.50 करोड़ रुपये के है जिसमे तीन पुल बहगुल नदी पर, अरिल नदी एवं लाल फाटक ओवर ब्रिज के कार्य हैं और 14 सड़के जिसमें सेमीखेड़ा-बसुधरन-शेरगढ़ चैडीकरण एवं सुदृढ़ीकरण का कार्य, हाफिजगंज शहरी भाग का पुनः निर्माण का कार्य, बहेडी-बंजरिया मार्ग का चैडीकरण एवं सुदृढ़ीकरण कार्य, डंडिया बाबूराम से हर हरपुर चैधरी सम्पर्क मार्ग, मुडिया तेजी से तुमरिया सम्पर्क मार्ग, गुरुवारा जोखनपुर से बाजपुर व मितीपुर मार्ग, चकनरकुण्डा से नरकुण्डा मार्ग, नवदिया इलाका सिंघाई सम्पर्क मार्ग, आनन्दपुर लेखराज सम्पर्क मार्ग, सिपईया गौटिया मार्ग, जादोपुर बसा सम्पर्क मार्ग, लखनपुर सम्पर्क मार्ग, रिठौरा भण्डसर मार्ग से खाईखेडा के किमी0 10 से कुतुबपुर मार्ग, खुर्द सम्पर्क मार्ग के कार्यो का शिलान्यास किया।
UP_Dy_CM केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि गत एक वर्ष से विकास का युग प्रदेश में आ गया है हर क्षेत्र में बेहतरीन व सराहनीय कार्य हुये है जिसे आमजन महसूस कर रहा है। गन्ना भुगतान के इस वर्ष के मूल्य का 19 हजार करोड़ रुपये भुगतान किसानों को किया जा चुका है जो गत वर्ष के सापेक्ष 5 हजार करोड़ रुपये अधिक है अच्छी विद्युत् आपूर्ति, टेल ही नही खेत तक पानी की पहुंच, सख्त कानून व्यवस्था, पूरे प्रदेश के 75 जिलों में समानता से विकास कार्य आदि सरकार की उपलब्धियां रही है। भ्रष्टाचार करने वाले अधिकारियों, ठेकेदारों पर कार्यवाही हुई है आगे भी अच्छा कार्य करने वाले कार्मिक की सराहना होगी तथा भ्रष्टाचार, अनियमितता करने वालो पर कठोर कार्यवाही होगी।
इस अवसर पर मंत्री सिंचाई धर्मपाल सिंह, सांसद धर्मेन्द्र कश्यप, भवानी सिंह, रामगोपाल मिश्र, रविन्द्र सिंह राठौर, विधायक बहोरन लाल मौर्य, विधायक छत्रपाल सिंह, विधायक अरुण कुमार, मेयर उमेश गौतम, जिलाधिकारी वीरेन्द्र कुमार सिंह, SSP जोगेन्द्र कुमार, CDO सत्येन्द्र कुमार मौजूद रहे।