विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर बीकापुर में अधिकारियों द्वारा वृक्षारोपण किया गया

अयोध्या, बीकापुर। हरित क्रांति की संकल्पना के साथ विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर बीकापुर में सोमवार को विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया।
विकासखंड बीकापुर परिसर में जहां खंड विकास अधिकारी रशेष गुप्ता तथा ब्लाक प्रमुख दिनेश वर्मा द्वारा विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर विचार गोष्ठी का आयोजन कर वृक्षारोपण किया गया। तो वहीं दूसरी ओर वन विभाग की ओर से भी कार्बन मुक्त वातावरण निर्मित करने की संकल्पना के साथ क्षेत्राधिकारी बीकापुर परिसर में क्षेत्रीय वन अधिकारी आरपी सिंह, क्षेत्राधिकारी डॉ राजेश तिवारी, बबलू प्रसाद, अखंड प्रताप सिंह द्वारा 5 जून के अवसर पर 6 वृक्षों का रोपण किया गया।
इस दौरान वन क्षेत्राधिकारी आरपी सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि मौजूदा परिवेश में हरित वातावरण मानव की सुरक्षा के लिए अनिवार्य है हमें ऑक्सीजन प्रदान करने वाले वृक्षों का रोपण करना चाहिए तथा किसी भी कीमत में पेट्रोल चलित बाइक प्लास्टिक का इस्तेमाल करने से परहेज बरतना होगा तभी हम आने वाली पीढ़ियों को क्लीन लाइफ लाइन प्रदान कर सकेंगे।