CDO विक्रमादित्य सिंह मलिक की अध्यक्षता में जिला शिक्षा एवं अनुश्रवण समिति की मासिक समीक्षा बैठक संपन्न

गाजियाबाद। बेसिक शिक्षा विभाग के अंतर्गत जिला शिक्षा एवं अनुश्रवण समिति तथा पीएम-पोषण (मध्यान भोजन) के संचालित कार्यक्रमों के सुचारू रूप से संचालन हेतु जिला शिक्षा एवं अनुश्रवण समिति की मासिक समीक्षा बैठक मुख्य विकास अधिकारी विक्रमादित्य सिंह मलिक की अध्यक्षता में 05 जून, 2023 को दुर्गावती देवी सभागार विकास भवन गाज़ियाबाद में आयोजित की गयी।
जिसमें प्रोजेक्ट डायरेक्टर, जिला कार्यक्रम अधिकारी, जिला पंचायत राज अधिकारी, डायट प्राचार्य, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, समस्त खंड शिक्षा अधिकारी, जिला समन्वयक, एस0आर0जी0, ए0आर0पी0 उपस्थित रहे।
मुख्य विकास अधिकारी द्वारा कायाकल्प के अंतर्गत 19 बिन्दुओं पर संतृप्तिकरण की समीक्षा की गई एवं पाए गये गैप शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश दिए गये। DBT की कार्य प्रगति की समीक्षा व शेष कार्य को शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश दिए गये। सुपरविज़न की मासिक KPI के अनुसार समीक्षा की गई।
मुख्य विकास अधिकारी द्वारा BALA के संदर्भ में विद्यालयों में और कार्य कराये जाने व भविष्य में सभी विद्यालयों में स्मार्ट क्लास स्थापित किये जाने का आश्वासन दिया गया। लोनी ब्लॉक की निपुण कार्य योजना व अब तक की प्रगति पर प्रस्तुतीकरण ARP लता शर्मा द्वारा दिया गया।