उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने जनपद भदोही को दी तीन परियोजनाओं की सौगात

उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने जनपद भदोही में, रामपुर घाट से मीरजापुर को जोड़ने हेतु गंगा पुल, माधोसिंह रेलवे ओवर ब्रिज तथा डेंगूरपुर घाट पर पुल निर्माण करने की सौगात दी। उन्होंने जनपद के सभी निर्माण कार्य कराने वाले अधिकारियों को निर्देशित किया कि कार्ययोजना बनाकर निमार्ण कार्य का प्रस्ताव शासन को यथाशीघ्र भेजें।

उन्होंने कहा कि आज जनपद भदोही अपनी एक नयी पहचान के साथ आगे बढ़ रहा है। जनपद के जनप्रतिनिधि सांसद, विधायक पूरी निष्ठा के साथ सरकार की योजनाओं को जनता तक पहुॅचाने का कार्य कर रहे है। उन्होंने कहा कि सरकार ने अपने कार्यकाल में प्रदेश भर में सड़को का जाल बिछाया है। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय राजमार्ग होने के बावजूद भी प्रयागराज से लेकर वाराणसी तक जाम का सामना लोगों को करना पड़ता था। वर्तमान सरकार आने के बाद भदोही से प्रयागराज और वाराणसी तक का सफर आसान हो गया है।

इस अवसर पर सांसद रमेश चन्द बिन्द, जिला पंचायत अध्यक्ष अनिरूद्ध त्रिपाठी, विधायक भदोही रवीन्द्र नाथ त्रिपाठी, विधायक औराई दीनानाथ भास्कर, पूर्व सांसद गोरखनाथ पाण्डेय व विनय श्रीवास्तव  सहित गणमान्य लोग मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button
btnimage