GDA VC के आदेश पर अवैध प्लाटिंग पर चला गाजियाबाद विकास प्राधिकरण का बुलडोजर, अवैध निर्माण ध्वस्त
उपाध्यक्ष के आदेश पर अवैध प्लाटिंग पर चला गाजियाबाद विकास प्राधिकरण का बुलडोजर, अवैध निर्माण किये गये ध्वस्त

गाजियाबाद विकास प्राधिकरण उपाध्यक्ष के अवैध निर्माण पर कार्यवाही किये जाने के निर्देशों के क्रम में आज 04 मार्च 2025 को प्रभारी प्रवर्तन जोन-2 के नेतृत्व में कृष्णपाल पुत्र निरंजन, पंकज कुमार पुत्र विजयपाल, अशोक पुत्र जयपाल आदि द्वारा खसरा सं0- 311, 309 ग्राम औरंगाबाद गदाना हापुड़ रोड़, मोदीनगर पर लगभग 15000 वर्ग मी0 क्षेत्रफल में अनाधिकृत प्लाटिंग की गयी थी जिसमें सड़क व 05 भवन पूर्व निर्मित था जिसे ध्वस्त किया गया।
उपरोक्त अवैध कालोनी में कालोनाईजर द्वारा बनायी गई सडक, बाउन्ड्रीवॉल, साईट ऑफिस आदि को ध्वस्त कर दिया गया। ध्वस्तीकरण की कार्यवाही को दौरान कोलोनाईजर / निर्माणकर्ता द्वारा भारी विरोध प्रकट किया गया, लेकिन पुलिस व प्राधिकरण प्रवर्तन दस्ते की प्रभावी कार्यवाही के द्वारा उनको डंडे फटक कर भगा दिया गया।
प्रभारी अधिकारी प्रवर्तन जोन-2 द्वारा लोगों को सख्त निर्देश दिये गये कि बिना अनुमति किये गये किसी भी निर्माण को बक्शा नहीं जायेगा।
उपरोक्त अनाधिकृत रूप से विकसित की जा रही अनाधिकृत कालोनी के विरुद्ध सहायक अभियंता,अवर अभियन्ता एवं प्रवर्तन जोन-2 के समस्त स्टाफ, प्राधिकरण पुलिस बल व प्राधिकरण प्रवर्तन दस्ते की उपस्थिति में ध्वस्तीकरण की कार्यवाही की गई।
आगामी माह में भी ध्वस्तीकरण/सील की कार्यवाही किये जाने का अभियान जारी रहेगा।