GDA उपाध्यक्ष ने इन्दिरापुरम विस्तार योजना के सम्बन्ध में समीक्षा बैठक की

ग़ाज़ियाबाद विकास प्राधिकरण उपाध्यक्ष की अध्यक्षता में 27.12.2024 को इन्दिरापुरम विस्तार योजना के सम्बन्ध में समीक्षा बैठक की गई, जिसमें रिक्त भूमि का नियोजन किये जाने, कब्जाहीन भूमियों पर कब्जा प्राप्त करने तथा भूमियों पर प्रभावी स्थगन आदेशों की समीक्षा की गई।
निर्देशित किया गया कि प्राधिकरण की भूमि पर अवैध कब्जा कर संचालित किये जा रहे बैंकट हॉल आदि के विरूद्ध उ0प्र0 नगर योजना एवं विकास अधिनियम, 1973 की सुसंगत धाराओं के अन्तर्गत कार्यवाही प्रस्तावित की जाय तथा उक्त अवैध निर्माणों पर ध्वस्तीकरण की कार्यवाही करते हुए भूमियों का कब्जा प्राप्त करने के आदेश दिये गये। नियोजन अनुभाग को निर्देशित किया गया कि अवैध कब्जे से मुक्त जो भी भूमि प्राधिकरण के कब्जे में है, उन पर नियोजन की कार्यवाही सुनिश्चित की जाय।
समीक्षा बैठक में प्रवर्तन, अभियंत्रण, भू-अर्जन एवं नियोजन अनुभाग के अधिकारी/कर्मचारी उपस्थित रहे।








