1090 चौराहे पर होटल-कॉम्पलेक्स, गोमती नदी किनारे ग्रुप हाउसिंग लाएगा एलडीए

शहीद पथ पर पुलिस मुख्यालय के पीछे 51 एकड़ क्षेत्रफल में निर्मित किये जाएंगे रिवर व्यू अपार्टमेंट

लगभग 4,000 परिवारों को मिलेगी विश्वस्तरीय आवासीय सुविधा, सोसाइटी में जिम, स्वीमिंग पूल, क्लब, योगा सेंटर बनेंगे
दोनों परियोजनाओं को पी0पी0पी0 मोड पर किया जाएगा विकसित, एग्रीमेंट के तीन साल में पूरा करना होगा निर्माण
लखनऊ विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष प्रथमेश कुमार ने इन परियोजनाओं के सम्बंध में स्टेक होल्डर्स के साथ की बैठक
लखनऊ विकास प्राधिकरण शहर की सबसे प्राइम लोकेशन पर लगभग 3300 करोड़ रूपये की दो परियोजनाएं लाने जा रहा है। इसके अंतर्गत 1090 चौराहे पर होटल, कॉमर्शियल कॉम्पलेक्स व ऑफिस स्पेस विकसित किया जाएगा। वहीं, शहीद पथ पर पुलिस मुख्यालय के पीछे 51 एकड़ क्षेत्रफल में रिवर व्यू अपार्टमेंट निर्मित किये जाएंगे। यह दोनों परियाजनाएं पी0पी0पी0 मोड पर विकसित की जाएंगी। प्राधिकरण के उपाध्यक्ष प्रथमेश कुमार ने शुक्रवार को रियल एस्टेट सेक्टर के निवेशकों के साथ बैठक करके प्रोजेक्ट के बारे में विस्तृत जानकारी दी।
एलडीए उपाध्यक्ष प्रथमेश कुमार ने बताया कि 1090 चौराहे पर प्राधिकरण की 5.5 एकड़ भूमि है। प्राइम लोकेशन पर स्थित इस जमीन पर होटल, व्यावसायिक कॉम्पलेक्स व ऑफिस स्पेस विकसित किया जाएगा। इसमें लगभग 800 करोड़ रूपये की लागत आएगी। इस प्रोजेक्ट से शहर में पर्यटन व व्यावसायिक गतिविधियों को बढ़ावा मिलेगा, साथ ही रोजगार के नये अवसर सृजित होंगे। उन्होंने बताया कि यह प्रोजेक्ट पी0पी0पी0 मोड पर विकसित किया जाएगा, जिसमें एलडीए को-डेवपर की भूमिका में रहेगा। बिल्डिंग को आईकॉनिक बनाने के लिए इसके डिजाइन व फसाड पर विशेष जोर दिया जाएगा, ताकि आकार लेने के बाद यह शहर की नयी पहचान बन सके। निर्माण पूर्ण होने के बाद व्यावसायिक एवं ऑफिस स्पेस आदि को 90 वर्ष की लीज पर आवंटित किया जाएगा, जिसकी लीज अवधि बढ़ायी जा सकेगी।
4,000 परिवारों को मिलेगी आवासीय सुविधा
एलडीए उपाध्यक्ष प्रथमेश कुमार ने बताया कि शहीद पथ पर पुलिस मुख्यालय के पीछे ग्राम-मलेशेमऊ की 51 एकड़ अर्जित भूमि को हाल ही में अभियान चलाकर खाली कराया गया है। अब यहां पी0पी0पी0 मोड पर लगभग 2500 करोड़ रूपये की लागत से ग्रुप हाउसिंग विकसित की जाएगी, जहां लगभग 4,000 परिवारों को विश्वस्तरीय आवासीय सुविधा उपलब्ध होगी। योजना को तीन क्लस्टर में विकसित किया जाएगा, जिसमें रियल एस्टेट सेक्टर की अलग-अलग कंपनियां प्रतिभाग कर सकेंगी।
रिवर व्यू अपार्टमेंट बनेंगे
उपाध्यक्ष ने बताया कि एफ0ए0आर0 5 होने से बहुमंजिला अपार्टमेंट के कई टावर बनेंगे। जिसमें 01 बी0एच0के0 से लेकर 04 बी0एच0के0 फ्लैट्स व पेंट हाउस निर्मित किये जाएंगे। इसमेें ई0डब्ल्यू0एस0 व एल0आई0जी श्रेणी के भवन भी बनाये जाएंगे। सोसाइटी में स्वीमिंग पूल, जिम, क्लब, योगा सेंटर आदि सभी सुविधाएं विकसित की जाएंगी। गोमती नदी के किनारे होने से सभी अपार्टमेंट रिवर व्यू होंगे।
तीन वर्ष में पूरा हो जाएगा निर्माण 
उपाध्यक्ष प्रथमेश कुमार ने बताया कि परियोजना के पास एलडीए द्वारा ग्रीन कॉरिडोर, शहीद पथ-ग्रीन कॉरिडोर क्लोवर लीफ, सुल्तानपुर रोड को जोड़ती हुयी मास्टर प्लान रोड व फ्लावर वैली विकसित की जा रही है। इससे भविष्य में यह योजना कहीं अधिक प्राइम हो जाएगी। जून, 2025 में इन दोनों परियोजनाओं के लिए आर0एफ0पी0 आमंत्रित कर दी जाएगी। उन्होंने बताया कि एग्रीमेंट साइन होने के तीन वर्ष के अंदर सम्बंधित कंपनी को निर्माण कार्य पूर्ण करना होगा।

Related Articles

Back to top button
btnimage