अयोध्या: बीकापुर तहसील परिसर में नगर पंचायत का शपथ ग्रहण समारोह संपन्न
नवनिर्वाचित अध्यक्ष और 11 सभासदों ने ली शपथ
अयोध्या, बीकापुर।
अयोध्या के बीकापुर में नगर पंचायत के नवनिर्वाचित अध्यक्ष और 11 वार्ड के सभी सदस्यों का शपथ ग्रहण समारोह शुक्रवार को तहसील परिसर में संपन्न हुआ। शपथ ग्रहण समारोह की अध्यक्षता नगर पंचायत की अधिशासी अधिकारी रागनी वर्मा और संचालन अनिल उपाध्याय ने किया।
उप जिलाधकारी प्रशांत कुमार द्वारा पहले नवनिर्वाचित अध्यक्ष राकेश पांडे राना को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई गई उसके बाद अध्यक्ष राकेश पांडे राना द्वारा सभी 11 वार्ड के सभासदों को शपथ दिलाई गई।
कार्यक्रम को मुख्य अतिथि सांसद लल्लू सिंह विशिष्ट अतिथि विधायक डॉक्टर अमित सिंह चौहान, जिला अध्यक्ष संजीव सिंह सहित कई लोगों ने संबोधित किया। नवनिर्वाचित चेयरमैन एवं भाजपा के मंडल अध्यक्ष राकेश पांडे राना ने अपने संबोधन में चुनाव में जीत के लिए नगर पंचायत की जनता और सभी सहयोगी और कार्यकर्ताओं का आभार जताते हुए की नगर पंचायत की जर्जर हो चुकी विकास व्यवस्था में सुधार करना उनकी पहली प्राथमिकता होगी। सड़क, नाली और पेयजल की समस्या उनके द्वारा प्राथमिकता से दूर की जाएगी।
सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का सभी जरूरतमंदों को बिना भेदभाव के लाभ दिलाना भी उनकी प्राथमिकता होगी। भाजपा के मूल मंत्र सबका साथ सबका विकास सबका विश्वास के एजेंडे को लेकर बिना भेदभाव के सभी वार्ड में विकास कार्य कराना उनकी प्राथमिकता है। नगर पंचायत के सभी लोगों के समस्या के निदान के लिए वह हमेशा उपलब्ध रहेंगे। उन्होंने समारोह में आए हुए सभी अतिथियों और लोगों का आभार जताया।
शपथ ग्रहण समारोह में धर्मेंद्र प्रताप सिंह टिल्लू, कृष्ण कुमार पांडे खुन्नू, निजामुद्दीन, तारुन ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि फयाराम वर्मा, राजेश पांडे गुड्डू, भाजपा युवा मोर्चा के जिला अध्यक्ष सुनील कुमार मिश्रा, एसपी श्रीवास्तव, भाजपा के पूर्व जिला अध्यक्ष कमला शंकर पांडे, राघवेंद्र पांडे अवधेश पांडे बादल, अंकित गुप्ता, बंटी सिंह, पंकज सोनी, मनोज कुमार, रामतेज, रामबचन वर्मा, अनिल वर्मा सहित तमाम भाजपा कार्यकर्ता समर्थक और नगर पंचायत कर्मचारी शामिल रहे।
अधिशासी अधिकारी रागिनी वर्मा ने बताया कि नगर पंचायत में इस बार सबसे अधिक 6 महिलाएं सभासद निर्वाचित हुई हैं। जो महिला सशक्तिकरण का उदाहरण है।