UP_Dy_CM की अध्यक्षता में PWD में राज्य सड़क निधि की बैठक सम्पन्न हुई
उत्तर प्रदेश।
UP_Dy_CM केशव् प्रसाद मौर्य की अध्यक्षता में सड़क निधि के लिये प्रावधानित बजट व्यवस्था के सापेक्ष मद्वार फाॅट का निर्धारण कराये जाने हेतु राज्य सड़क निधि की बैठक लोक निर्माण विभाग के सभाकक्ष में सम्पन्न हुई। बैठक में 31 मार्च 2018 तक स्वीकृत चालू कार्यों, मार्गों के चैड़ीकरण एवं सुदृढ़ीकरण हेतु तीन हजार करोड़ की स्वीकृति प्रदान की गयी। UP_Dy_CM केशव् प्रसाद मौर्य ने कहा कि समिति के सदस्यों द्वारा प्राप्त प्रस्तावों तथा उसके स्टेट्स की पूरी जानकारी सभी सदस्यों को उपलब्ध करायी जायेगी। इसके साथ ही अब जो भी सड़कें बनेंगी उनमें जल निकास की उचित व्यवस्था करना अनिवार्य होगा।
UP_Dy_CM केशव् प्रसाद मौर्य ने अधिकारियों को निर्देश दिये कि समिति के सदस्यों द्वारा दिये गये प्रस्तावों पर कड़ाई से अमल हो सड़कों पर मानक के विपरीत बने स्पीड बे्रकरों पर कड़ी नाराजगी जाहिर करते हुये उपमुख्यमंत्री ने कहा कि हर हाल में निर्धारित मानकों के अनुसार स्पीड बे्रकर बनाने की कार्यवाही की जाय। UP_Dy_CM ने कहा कि अब सभी जनप्रतिनिधि अपने क्षेत्र के सड़कों से जुड़ी समस्याओं की जानकारी लोक निर्माण विभाग के व्हाट्स एप नम्बर 7991995566 पर दे सकते हैं।
UP_Dy_CM केशव् प्रसाद मौर्य ने बताया कि जनपद जालौन में 28.95 कि0मी0 लम्बे बिलरायां-पनवाड़ी 04 लेन मार्ग के लिये अवशेष रू. 39.00 करोड़ की धनराशि अवमुक्त की जा चुकी है। UP_Dy_CM ने कहा कि समस्त कार्यों की गुणवत्ता सुनिश्चित करने हेतु मुख्यालय स्तर पर गठित स्टेट लेवल चेकिंग टीम द्वारा विभिन्न जनपदों में रेण्डम आधार पर निरीक्षण किया जा रहा है। UP_Dy_CM ने कहा कि मार्गों पर रोड सेफ्टी के लिये विभिन्न मार्गों के दुर्घटना बाहुल्य क्षेत्रों में चिहिन्त ब्लैक स्पाॅट के सुधार हेतु प्रभावी कदम उठाये गये हैं। उन्होंने बताया कि 2018-19 की कार्य योजना के अन्तर्गत 31 मार्च 2018 तक लेखा शीर्षक 3054 मद में सड़कों के अनुरक्षण हेतु रू0 1500 करोड़ तथा लेखाशीर्षक 5054 आयोजनागत मद में सड़कों के निर्माण पुनर्निर्माण, चैड़ीकरण एवं सुदृढ़ीकरण हेतु रू0 1500 करोड़ स्वीकृत किये गये हैं। इस प्रकार उक्त कार्य हेतु रू0 तीन हजार करोड़ की स्वीकृति राज्य सड़क निधि प्रबन्धन समिति ने दे दी है। UP_Dy_CM ने कहा कि स्वीकृति धनराशि से राज्य सड़क निधि से बनने वाली सड़कों के कार्य को गति प्रदान की जा सकेगी।
बैठक में अपर मुख्य सचिव, लोक निर्माण विभाग संजय अग्रवाल, सचिव लोक निर्माण विभाग समीर वर्मा, विशेष सचिव लोक निर्माण विभाग राजशेखर, विशेष सचिव खनिज डाॅ. बलकार सिंह, इंजीनियर इन चीफ वी.के. सिंह, सीतापुर के सांसद राजेश वर्मा, विधायक देव बन्द ब्रजेश सिंह और जिला पंचायत अध्यक्ष फतेहपुर निवेदिता सिंह सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।