पारदर्शी ढंग विभागीय योजनाओं का लाभ कृषकों तक पहुंचायें – जलशक्ति मंत्री

पारदर्शी पदस्थापन प्रक्रिया के तहत 18 सहायक अभियंताओं का ऐच्छिक विकल्प चयन के आधार पदस्थापन

पारदर्शी व्यवस्था के तहत निष्पक्ष पदस्थापना सरकार की प्राथमिकता में है

उत्तर प्रदेश के जल शक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह की उपस्थिति में उ0प्र0 जल निगम (ग्रामीण) सभागार लखनऊ में लघु सिंचाई विभाग के नवप्रोन्नत 18 (द्वितीय श्रेणी) सहायक अभियन्ताओं का पारदर्शी ढंग से व्यवस्थान्तर्गत पदस्थापना हेतु अभियंताओं द्वारा चुने गये ऐच्छिक विकल्प के आधार पर उक्त पदस्थापन किया गया। पारदर्शी ढंग से पदस्थापन प्रक्रिया के तहत 18 सहायक अभियंताओं द्वारा ज्येष्ठता क्रम में ऐच्छिक विकल्प का चयन किया गया जिसके आधार पर अभियंताओं का पदस्थापन किया गया। ऐच्छिक विकल्प चयन आधारित प्रक्रिया द्वारा विकल्प चयन प्रक्रिया पर नव प्रोन्नत सहायक अभियन्ताओं द्वारा प्रसन्नता व्यक्त की गयी।

जल शक्ति मंत्री ने इस अवसर पर सभी अभियंताओं को बधाई देते हुए कहा कि विभागीय जनोपयोगी कार्यों को पूर्ण ईमानदारी एवं पारदर्शिता के साथ सीधे कृषकों तक पहुंचाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि भूजल स्तर में बढ़ोत्तरी हेतु विभाग द्वारा वर्षा जल संचयन व संरक्षण की दिशा में भी महत्वपूर्ण कार्य किया जाना है।

उन्होंने कहा कि प्रत्येक अधिकारी/कर्मचारी अपने कर्तव्यों एवं दायित्वों का निर्वहन करना चाहिए तथा प्रदेश के कृषकों को सिंचाई विभाग की योजनाओं का पूर्णतः लाभ उपलब्ध कराना चाहिए, जिससे मा0 प्रधानमंत्री जी एवं मा0 मुख्यमंत्री जी द्वारा निर्धारित लक्ष्यों की प्राप्ति हो सके।

इस अवसर पर  प्रमुख सचिव नमामि गंगे एवं ग्रामीण जलापूर्ति विभाग अनुराग श्रीवास्तव, सचिव नमामि गंगे एवं ग्रामीण जलापूर्ति डॉ राजशेखर, मुख्य अभियंता लघु सिंचाई देवेन्द्र कुमार के साथ अन्य सम्बंधित अधिकारी उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button
btnimage