परिवहन निगम के कर्मचारी यात्री के लिए बने फ़रिश्ता, नकदी से भरा बैग किया सुपुर्द

उत्तर प्रदेश के परिवहन राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) दयाशंकर सिंह  ने बताया कि एक यात्री का खोया हुआ बैग परिवहन निगम के अधिकारियों/कर्मचारियों की मदद से उसे वापस दिलाया गया। उन्होंने बताया कि बैग में नगदी रखा था। उन्होंने परिवहन निगम के प्रबंध निदेशक मासूम अली सरवर एवं उनकी टीम को बधाई दी। कहा कि यह एक बेहद सराहनीय कार्य है और इससे परिवहन निगम की छवि भी बेहतर होती है।

एसएम आगरा तुलाराम वर्मा ने बताया कि कल 07 अप्रैल, 2025 को रात 21ः22 बजे मेरे फ़ोन पर आशीष शर्मा यात्री का फोन आया। आशीष शर्मा ने बताया कि मेरा बैग अलीगढ़ डिपो की बस में हाथरस में छूट गया है जिसमें मेरा ढाई लाख रुपए भी रखा है। कृपया दिलाने की मदद करें। मैंने तुरंत सेवा प्रबंधक अलीगढ़  को बताया उन्होंने सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक अलीगढ़ से बात की और उनसे मैंने भी बात की उनके द्वारा बस के चालक परिचालक से बात की। बस आगरा आई एस बी टी बस स्टेशन आगरा पर पहुंच चुकी थी।

यात्री को उनका बैग सुग्रीव कुमार संविदा चालक एवं विजय सिंह परिचालक द्वारा यात्री का बैग पूरी धनराशि सहित रात 23ः00 बजे दे दिया गया। यात्री द्वारा परिवहन निगम के सभी को बहुत-बहुत धन्यवाद दिया।

Related Articles

Back to top button
btnimage