जेईई एडवांस में सेल्फ स्टडी के बल पर ओम पाठक ने हासिल की अहम रैंक

फादर एग्नेल स्कूल के छात्र ओम पाठक की जेईई एडवांस में 7007 रैंक आई

जेईई एडवांस का परिणाम सोमवार को जारी हो गया। सेक्टर बीटा एक स्थित रायन इंटरनेशनल स्कूल के कई छात्रों ने सफलता पाई है। रायन के छात्र काव्या शर्मा ने बताया कि उनकी 767 रैंक आई है। उन्होंने बताया कि आईआईटी कानपुर में सीएस ब्रांच नहीं मिल पाएगी। दिल्ली आईआईटी से इलेक्ट्रिकल से बीटेक करेंगे। मार्क टेस्ट ने सफलता में अहम भूमिका निभाई है। उन्होंने बताया कि स्कूल में अभ्यास काफी कराया जाता था।
सेक्टर गामा दो स्थित दिल्ली पब्लिक स्कूल के 14 से अधिक छात्रों का चयन  जेईई एडवांस में हो गया है। छात्र हर्ष वर्धन मिश्रा ने बताया कि उनकी सफलता में स्कूल के साथ साथ अभिभावकों को विशेष योगदान है। उन्होंने बताया कि उनके इंटर में 97 प्रतिशत अंक आए हैं। आठ घंटे की पढ़ाई से उन्हें यह सफलता मिली है।

उन्होंने बताया कि आईआईटी कानपुर से बीटेक करना उनकी पहली प्राथमिकता रहेगी। स्कूल की प्रधानाचार्य सीमा राय ने बताया कि हर्ष वर्धन मिश्रा के साथ ही अरिहंत कुमार सिंह, दक्ष, कुशाग्र गौतम, सक्षित मिश्रा, भवनी सचदेवा, आर्यन सिंह, आरव शर्मा, भाव्या अत्री, शौर्य गोयल, प्रमोद श्रीनिवासन, गौरवी गुप्ता, अनुराग शाह, वाची दुबे ने सफलता हासिल की है।

सभी सफल हुए छात्रों ने बताया कि उनकी सफलता में स्कूल का काफी योगदान है। स्कूल के शिक्षकों ने पाठ्यक्रम को जिस तरीके से समझाया। उसका काफी योगदान है। छात्रों ने बताया कि पहली प्राथमिकता में आईआईटी कानपुर, दिल्ली रहेंगे। वहीं फादर एग्नेल स्कूल के छात्र ओम पाठक की 7007 रैंक आई है। उन्होंने बताया कि उनकी सफलता में परिवार का काफी योगदान है।

आपको बता दें कि गोमती नगर के विभवखंड निवासी ओम पाठक के पिता श्याम सुंदर पाठक राज्य कर विभाग में असिस्टेंट कमिश्नर के पद पर तैनात हैं। अहम् बात है कि ओम पाठक ने सेल्फ स्टडी के बल पर ये सफलता हासिल की है।

Related Articles

Back to top button
btnimage