मण्डलायुक्त रोशन जैकब की अध्यक्षता में मण्डलीय समीक्षा बैठक सम्पन्न

विकास योजनाओं को लेकर मण्डलायुक्त ने की बैठक

विकास कार्यों में शिथिलता नहीं होगी बर्दाश्त, कार्य में तेजी लाने के दिये निर्देश-मण्डलायुक्त

लखनऊ 23 नवंबर 2022

मण्डलायुक्त डॉ रोशन जैकब की अध्यक्षता में आज मण्डलायुक्त कार्यालय सभागार में विकास प्राथमिकता के कार्यो की प्रगति मण्डलीय समीक्षा बैठक आयोजित की गयी।

मण्डलायुक्त ने नहरों की शील्ट सफाई, सेतु निर्माण, सिंचाई, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि, प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना, मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना, पोषण अभियान, गन्ना मूल भुगतान/जननी सुरक्षा योजना, मुख्यमंत्री रोजगार सजृन, प्रधानमंत्री शहरी आवास योजना, ग्रामीण अजीविका मिशन, ग्रामीण पाइप लाइन योजना ,स्वास्थ्य विभाग, आदि बिन्दुओं पर गहनता से समीक्षा की। धान क्रय की समीक्षा के दौरान संबंधित अधिकारी ने बताया कि मंडल में 995000.00 मेट्रिक टन किसानों से धान खरीद का लक्ष्य निर्धारित है मंडलायुक्त ने निर्देश दिये कि गुणवत्ता पूर्वक धान की खरीद कर किसानों का भुगतान समय से करें।


मण्डलायुक्त ने विभिन्न प्रकार की दैवीय आपदा की समीक्षा के दौरान जिलाधिकारी लखीमपुर को निर्देश देते हुए कहा कि जिन क्षेत्रों में लोगों के घर का कटान हो गया है उन लोगों को चिन्हित करके ऊंचे क्षेत्रों में जमीन पट्टा करके मुख्यमंत्री आवास दिया जाये। उन्होंने कहा कि दैवी आपदा से प्रभावित व्यक्तियों को प्राथमिकता के आधार पर राहत सामग्री वितरित की जाये। उन्होंने कहा कि ठंड के दृष्टिगत पहले से ही अलाव, कंबल वितरण की तैयारी पूर्ण कराया जाना सुनिश्चित करें।

मंडलायुक्त ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि गन्ना खरीद सीजन में किसानों को किसी प्रकार की समस्या न हो, समय से मीले चल जाये और गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखा जाए। संबंधित अधिकारी द्वारा बताया कि किसानों को गन्ना तौल के बारे में पर्ची वितरण का कार्य मैसेज के माध्यम से बताया जाता है। उन्होंने ने कहा की जल जीवन मिशन के द्वारा रोड़ कटिंग करके वाटर पाइप जो डाला जा रहा रोड़ कटिंग के उपरांत उसे अच्छी तरह गुणवत्ता पूर्वक गड्ढे को भर दिया जाए। वाटर कनेक्शन में तेजी लाने के लिए मेन पावर की संख्या में वृद्धि की जाये और निर्माण कार्यो में तेजी लाये। उन्होंने मंडल के सभी मुख्य विकास अधिकारी को निर्देश दिया कि जल जीवन मिशन के द्वारा किए जा रहे निर्माण कार्यों का निरीक्षण करते रहें।

स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा के दौरान ए०डी० स्वास्थ्य द्वारा बताया गया कि डेंगू के मरीजों की संख्या में कमी हो रही है उन्होंने बीमारियों के दृष्टिगत सम्बन्धित अधिकारियों से कहा कि नालों नालियों की साफ-सफाई प्राथमिकता पर करायी जाये। आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना गोल्डन कार्ड उपलब्धता की गहनता से समीक्षा की उन्होंने निर्देश दिया कि जो परिवार गोल्डन कार्ड बनवाने से वंचित रह गए हैं उनको चिन्हित करके कार्ड बनवाया जाए। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर दवा की उपलब्धता में किसी प्रकार की कमी न होने पाये। उन्होंने कहा कि बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम का जिलाधिकारी समीक्षा करते रहें। दिव्यांगजन पेंशन योजना की समीक्षा के दौरान संबंधित अधिकारी ने बताया कि 3 दिसंबर को सारे जिले में दिव्यांगजन उपकरण वितरण का कैंप लगाया जाएगा।

अवैध खनन/परिवहन के मामले में किए गए परिवर्तन कार्य की समीक्षा के दौरान उन्होंने कहा कि पट्टो की संख्या बढ़ाई जाये और बीडिंग कर दिया जाए। प्रधानमंत्री स्ट्रीट वेंडर्स योजना में लखीमपुर में लाभान्वित किए गए लोगों की संख्या कम होने पर असंतोष व्यक्त किया मंडलायुक्त ने और निर्देश दिया कि आंकड़ों में सुधार लाया जाए। उन्होंने निर्देश दिया कि शील्ट सफाई को लेकर निरीक्षण कर लिया जाए जिससे वास्तव में शील्ड सफाई का पता लगाया जा सके कि शील्ड सफाई हुई है।

बैठक के दौरान नई सड़कों का निर्माण चौड़ीकरण एवं शुद्धिकरण की समीक्षा के दौरान निर्देश दिया कि सड़कों का मरम्मत का कार्य प्राथमिकता गुणवत्ता के आधार पर किया जाए। किसान सम्मान निधि की फीडिंग करा लिया जाए। स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण-फेज), मुख्यमंत्री आवास योजना ग्रामीण, राष्ट्रीय ग्रामीण पेयजल मिशन, मत्स्य पालन हेतु तालाबों का आवंटन, मछुआ दुर्घटना बीमा, प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना की वार्षिक भौतिक लक्ष्य 1449.00 हेक्टेयर के सापेक्ष 827.10 हेक्टेयर की प्राप्त हुई है। माननीय मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के अंतर्गत 1278 के सापेक्ष 1224 सामूहिक विवाह कराया गया है।

इस अवसर पर जिलाधिकारी लखनऊ सूर्यपाल गंगवार, रायबरेली जिलाधिकारी माला श्रीवास्तव, लखीमपुर जिलाधिकारी महेंद्र बहादुर सिंह, सीतापुर जिलाधिकारी अनुज सिंह, हरदोई जिलाधिकारी मंगला प्रसाद, मुख्य विकास अधिकारी लखनऊ रिया केजरीवाल, मुख्य विकास अधिकारी अक्षत वर्मा, मुख्य विकास अधिकारी आकांक्षा राणा, मुख्य विकास अधिकारी पूजा यादव मंडल के संबंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button
btnimage