राज्यमंत्री, स्वतंत्र प्रभार, होम गार्डस एवं कारागार और पुलिस महानिदेशक होमगार्डस द्वारा जनपद बाराबंकी के मृतक होमगार्ड स्वर्गीय रमेश चंद्र वर्मा की आश्रिता पत्नी को एचडीएफसी बैंक द्वारा उपलब्ध कराया गया 3000000 रु. का चेक जनपद बाराबंकी में हस्तगत किया गया।