मुख्य सचिव ने SBM 1.0 की 13वीं एवं 2.0 की तृतीय राज्य स्तरीय उच्चाधिकार समिति की बैठक की

लखनऊ। मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्र की अध्यक्षता में स्वच्छ भारत मिशन (एसबीएम) 1.0 की 13वीं एवं  2.0 की तृतीय राज्य स्तरीय उच्चाधिकार समिति की बैठक आयोजित हुई।

बैठक में एसबीएम 1.0 के तहत 4 नगरीय निकायों में सेग्रिगेडेट वेट वेस्ट प्रोसेसिंग प्लान्ट अधिष्ठापन को अनुमोदन प्रदान किया गया है। यह प्रोसेसिंग प्लाण्ट 3327.29 लाख रुपये की लागत से नगर पालिका परिषद पंडित दीनदयाल उपाध्याय नगर (चन्दौली), मंझनपुर (कौशाम्बी), शिकोहाबाद (फिरोजाबाद) एवं बेल्हा प्रतापगढ (प्रतापगढ़) में 50-50 टी0पी0डी0 क्षमता के स्थापित किये जायेंगे। प्लाण्ट का संचालन निकायों द्वारा पी०पी०पी० मॉडल पर कराया जायेगा।

इसके अतिरिक्त एसबीएम 1.0 के तहत 7 नगरीय निकायों-गाजियाबाद, अलीगढ़, अयोध्या, जौनपुर, सुल्तानपुर, दादरी व ठाकुरद्वारा में विद्यमान 9,31,019 टन लिगेसी वेस्ट के निस्तारण हेतु 4603.93 लाख रुपये के प्रस्ताव के डीपीआर का अनुमोदन प्रदान किया गया।
इसके अलावा एसबीएम 2.0 के अन्तर्गत 160 नगरीय निकायों में 3118.30 करोड़ रुपये लागत का सिटी सेनिटेशन एक्शन प्लान को अनुमोदित किया गया। इसके अलावा बैठक में कैपेसिटी बिल्डिंग एंड ए.एंडओ.ई. एक्शन प्लान को भी अनुमोदन प्रदान किया गया। इसके अन्तर्गत 762 नगरीय निकायों (यूएलबीज्) के चिन्हित स्टेकहोल्डर्स को कैपिसिटी बिल्डिंग एवं कौशल विकास का प्रशिक्षण प्रदान किया जायेगा।

बैठक में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से प्रमुख सचिव नगर विकास अमृत अभिजात, सचिव नगर विकास रंजन कुमार उपस्थित थे तथा बैठक में निदेशक स्थानीय निकाय नेहा शर्मा सहित सम्बन्धित विभागों के वरिष्ठ अधिकारीगण आदि उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!
btnimage