कांग्रेस ने लखनऊ में ‘‘लोकतंत्र की हत्या बंद करो’’ के नारे के साथ किया कूच

मोदी सरकार द्वारा अपने लोकतांत्रिक अधिकारों का प्रयोग कर रहे सांसदों को निलंबित करने के अलोकतांत्रिक फैसले के खिलाफ आज राजधानी लखनऊ समेत जनपद बाराबंकी तथा उन्नाव के कांग्रेस जनों द्वारा प्रदेश कांग्रेस उपाध्यक्ष दिनेश सिंह के नेतृत्व में लखनऊ परिवर्तन चौक से जिलाधिकारी कार्यालय की ओर ‘‘लोकतंत्र की हत्या बंद करो’’ के नारे के साथ कूच किया गया।

प्रवक्ता ने बताया कि कांग्रेसजनों द्वारा जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचकर महामहिम राष्ट्रपति महोदया को संबोधित ज्ञापन जिलाधिकारी महोदय को सौंपकर संसद की सुरक्षा में हुई चूक की निष्पक्ष जांच, निलंबित सांसदों की सदस्यता की बहाली, विपक्षी सांसदों द्वारा पूछे गये प्रश्नों का जवाब माननीय प्रधानमंत्री अथवा गृह मंत्री द्वारा सदन में आकर दिलाये जाने तथा संसद की सुरक्षा व्यवस्था को और मजबूत किये जाने की मांग की गई है। प्रदर्शन में इंडिया गठबंधन के घटक दल समाजवादी पार्टी तथा मार्क्स कम्युनिस्ट पार्टी के कार्यकर्ताओं ने भी संयुक्त रूप से हिस्सा लिया।

प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता मनीष हिंदवी ने बताया की 143 सांसदों का निलंबन संसदीय लोकतंत्र के लिए एक काला दिन है। लोकसभा में विपक्ष की गैरमौजूदगी में बिना बहस कई अहम बिल पास करा लिए गए।

प्रवक्ता हिंदवी ने कहा की सरकार के इस तरह के कृत्यों से ना सिर्फ लोकतंत्र की मर्यादा तार तार होती है, बल्कि वैश्विक पटल पर भी देश की छवि धूमिल होती है।

कांग्रेस प्रवक्ता हिंदवी ने जारी बयान में बताया कि भाजपा द्वारा उक्त लोकतंत्र विरोधी कृत्य किए जाने के विरोध में प्रदेश कांग्रेस कमेटी के निर्देश पर आज प्रदेश के सभी जनपदों में विरोध प्रदर्शन किया जाना सुनिश्चित किया गया है।

प्रवक्ता डॉ0 मनीष हिंदवी ने बताया कि प्रदर्शन में प्रमुख रूप से पूर्व मंत्री नकुल दुबे, राजबहादुर सिंह, डॉक्टर मसूद अहमद, प्रदेश उपाध्यक्ष दिनेश सिंह, पार्षद मुकेश सिंह चौहान, पूर्व प्रत्याशी रुद्र दमन सिंह, मनोज तिवारी चिकित्सा प्रकोष्ठ के चेयरमैन डॉक्टर जियाराम वर्मा, नरेंद्र गौतम, सिद्धी श्री, प्रभाकर मिश्रा, नितान्त सिंह, जे पी मिश्रा, योगेश्वर मिश्रा, रईस अहमद, आर बी सिंह, डॉक्टर अजय शुक्ला, सुनीता रावत, इरशाद खान सहित भारी संख्या में कांग्रेस जन मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button
btnimage