कुश्ती खिलाड़ी विनेश फोगाट को न्याय दिलाने के लिए राष्ट्रपति को ज्ञापन : ममता चौधरी

कुश्ती की स्टार खिलाड़ी विनेश फोगाट अपना शानदार प्रदर्शन करते हुए कुश्ती के फाइनल मैच में पहुंच चुकी थी परन्तु आज अचानक उन्हें मैच से अयोग्य घोषित कर दिया जाता है। विनेश फोगाट को मैच से अयोग्य घोषित किया जाना उनके प्रति गहरी साजिश प्रतीत होती है।

कुश्ती की स्टार विनेश फोगाट जी के खिलाफ हुई साजिश के खिलाफ प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष, पूर्व मंत्री अजय राय के निर्देश पर उत्तर प्रदेश महिला कांग्रेस कमेटी, मध्यजोन की अध्यक्ष ममता चौधरी के नेतृत्व में कांग्रेस का एक प्रतिनिधिमंडल जिलाधिकारी लखनऊ के माध्यम से महामहिम राष्ट्रपति को ज्ञापन सौंपा जिसमें प्रतिनिधिमंडल के सदस्यों ने कुश्ती खिलाड़ी विनेश फोगाट को न्याय दिलाने की मांग की है।

प्रतिनिधिमंडल में महिला कांग्रेस मध्यजोन की अध्यक्ष ममता चौधरी, उपाध्यक्ष सुशीला शर्मा, प्रज्ञा सिंह, डॉ0 रिचा कौशिक, मेहताब जायसी, ममता सक्सेना  सहित अन्य महिलाएं शामिल रहीं।

Related Articles

Back to top button
btnimage