शरद को छोड़ अजीत पवार गुट के साथ हुए धनंजय शर्मा, अजीत पवार ने जॉइन करायी पार्टी

लखनऊ। एनसीपी शरद पवार गुट के यूपी प्रदेश अध्यक्ष रहे धन्नजय शर्मा ने आज अजीत पवार के नेतृत्व वाली राष्टवादी कांग्रेस पार्टी को जॉइन कर लिया। मुंबई स्थित पार्टी के कार्यालय में पार्टी अध्यक्ष  व महाराष्ट्र के उप-मुख्यमंत्री अजीत पवार ने धनंजय शर्मा को पार्टी की प्राथमिक सदस्यता दिलाई।
पार्टी की प्राथमिक सदस्यता लेने के बाद धनंजय शर्मा ने कहा कि यूपी में पार्टी जो भी जिम्मेदारी सौपेंगी मैं पार्टी के सच्चे सिपाही के तौर पर उसका निर्वाहन करूंगा।
इस मौके पर एनसीपी अजीत पवार गुट के राष्ट्रीय महासचिव/प्रदेश अध्यक्ष सुनील तटकरे, एनसीपी युवा विंग के राष्ट्रीय अध्यक्ष धीरज शर्मा, पार्टी के बिहार इकाई के प्रदेश अध्यक्ष राणा रणवीर सिंह, राजस्थान इकाई के प्रदेश अध्यक्ष के. जोशी सहित पार्टी के कई बड़े नेता मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button
btnimage