रायबरेली सीट : राहुल गांधी चल रहे आगे, राहुल का मुकाबला दिनेश प्रताप सिंह से

कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) की सीट रायबरेली (Raebareli Lok Sabha Seat) पर मतगणना शुरू हो गई है. वहां राहुल गांधी आगे चल रहे हैं. राहुल का मुकाबला योगी सरकार के मंत्री दिनेश प्रताप सिंह से है.

रायबरेली लोकसभा सीट के दावेदार
क्रम संख्याउम्मीदवार का नामपार्टी
1राहुल गांधीकांग्रेस
2दिनेश प्रताप सिंहबीजेपी
3ठाकुर प्रसाद यादवबसपा

 

इस चुनाव में जिस सीट पर देश और दुनिया के लोगों की निगाह है, वह है रायबरेली. रायबरेली से कांग्रेस नेता राहुल गांधी मैदान में हैं. उन्हें चुनौती दे रहे हैं बीजेपी के दिनेश प्रताप सिंह और बसपा के ठाकुर प्रसाद यादव.इस सीट पर कुल आठ उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं. कांग्रेस ने इस सीट पर अंतिम समय तक सस्पेंस बनाए रखा.राहुल के उम्मीदवारी की घोषणा पर्चा दाखिल करने के अंतिम दिन की गई.राहुल रायबरेली के अलावा केरल की वायनाड सीट से भी चुनाव लड़ रहे हैं.

रायबरेली में कितना हुआ था मतदान?

रायबरेली में पांचवें चरण में 20 मई को कराया गया था.इस सीट पर 58.12 फीसदी मतदान हुआ है. इससे पहले 2019 के चुनाव में 56.34 फीसदी मतदान हुआ था. इस तरह 2019 के मतदान की तुलना में इस साल 1.78 फीसदी अधिक हुआ. अगर विधानसभावार मतदान के आंकड़ों की बात करें तो बछरावां में 60.20 फीसदी, हरचंदपुर में 60.16 फीसदी, सदर में 57.73 फीसदी, सरेनी में 55.56 फीसदी और ऊंचाहार विधानसभा क्षेत्र में 57.31 फीसदी मतदान हुआ.

कांग्रेस संसदीय दल की नेता सोनिया गांधी ने 2004 से 2019 तक के चुनाव में रायबरेली से सांसद चुनी गईं. लेकिन स्वास्थ्य कारणों से उन्होंने संसद जाने के लिए लोकसभा के जगह राज्य सभा का रास्ता चुना है.इस साल वो राजस्थान से राज्य सभा सदस्य चुनी गईं.

कांग्रेस का गढ़ है रायबरेली

रायबरेली कांग्रेस का गढ़ रही है. आजादी के बाद से हुए लोकसभा चुनावों में कांग्रेस केवल तीन बार ही इस सीट पर हारी है. पिछले तीन बार से सोनिया गांधी इस सीट से जीत रही थीं. लेकिन उनकी जीत का फासला लगातार कम होता गया.अगर पिछले तीन चुनावों की बात करें तो 2009 में वो 3.72 लाख, 2014 में 3.52 लाख और 2019 में वो 1.67 लाख वोट से ही जीतीं थीं.

इससे पहले 2022 में हुए विधानसभा चुनाव में जिले की पांच में से चार सीटें बछरावां, हरचंदपुर सरेनी और ऊंचाहार में सपा ने जीत दर्ज की थीं. बीजेपी केवल सदर सीट ही जीत पाई थी. हालांकि ऊंचाहार के विधायक मनोज पांडेय दलबदकर बीजेपी में शामिल हो गए हैं. रायबरेली सदर सीट बीजेपी ने जीती थी.

Related Articles

Back to top button
btnimage