उत्सव भवनों के डिजाइन एवं चौराहों/ जंक्शनों की सुंदरता बढाने के लिए प्राधिकरण का बडा़ कदम
गाजियाबाद विकास प्राधिकरण और वास्तुकला परिषद (काउंसिल ऑफ आर्किटेक्चर) के बीच एमओयू पर हुए हस्ताक्षर

साझेदारी के अंतर्गत आयोजित की जाएंगी प्रतियोगिता, प्रदेश के मुख्यमंत्री के निर्देशों के क्रम मे जीडीए की त्वरित कार्यवाही
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के द्वारा गाजियाबाद आगमन पर गरीब एवं असहाय लोगों के लिए उत्सव भवनों के निर्माण और शहर के चौराहों/जंक्शनों की सुंदरता को बढाने के उद्देश्य से दिए गए निर्देशों के क्रम में गाजियाबाद विकास प्राधिकरण और वास्तुकला परिषद के बीच एमओयू पर हस्ताक्षर किए गए। इस साझेदारी के अंतर्गत पुरस्कार कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे,जिसमें उत्सव भवनों की डिजाइन एवं गाजियाबाद के चौराहों/जंक्शनों की सुंदरता बढाने के लिए प्रतियोगिताओें का आयोजन किया जाएगा।
काउंसिल ऑफ आर्किट्रेचर/ वास्तुकला परिषद (COA), जो कि शिक्षा मंत्रालय, भारत सरकार के अंतर्गत एक वैधानिक निकाय है, एवं गाजियाबाद विकास प्राधिकरण (GDA) के बीच दिनांक 7 जुलाई, 2025 को नई दिल्ली में एक समझौता ज्ञापन (MoU) पर हस्ताक्षर किए गए। इस समझौते का उद्देश्य GDA के क्षेत्राधिकार में वास्तुकला एवं शहरी विकास से जुड़े नवाचार और उत्कृष्टता को बढ़ावा देना है।
इस साझेदारी के अंतर्गत एक पुरस्कार कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा, जिसमें उत्सव भवन की डिज़ाइन एवं गाजियाबाद के चौराहों/जंक्शनों की सुंदरता बढ़ाने हेतु प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएंगी।
इस समझौते के प्रमुख बिंदु निम्नलिखित हैं:
COA तकनीकी मार्गदर्शन देगा और पेशेवर वास्तुकारों, वास्तुकला छात्रों तथा शैक्षणिक संस्थानों को इस कार्यक्रम से जोड़ने में सहायता करेगा।
- GDA इन प्रतियोगिताओं के आयोजन, पुरस्कार राशि, तथा निर्णायक मंडल (ज्यूरी) के मानदेय से संबंधित सभी व्ययों का वहन करेगा।
दोनों संस्थाएं मिलकर प्रतियोगिता की दिशा-निर्देश एवं निर्णायक मंडल का गठन करेंगी।
- कार्यक्रम की समयसीमा निर्धारित की गई है, जिसके अनुसार प्रतियोगिता 7 जुलाई, 2025 को आरंभ होगी और अंतिम मूल्यांकन 18 अगस्त, 2025 तक पूर्ण होगा।
यह समझौता ज्ञापन प्रारंभ में एक वर्ष के लिए मान्य होगा और आपसी सहमति से आगे बढ़ाया जा सकता है। यह समझौता दोनों पक्षों की शहरी विकास में रचनात्मक सहयोग की मंशा को दर्शाता है, और गाजियाबाद को एक समावेशी, टिकाऊ एवं सुंदर शहर के रूप में विकसित करने की दिशा में एक अहम कदम है।