UPCM, PM ने वाराणसी में विभिन्न योजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण किया
उत्तर प्रदेश।
PM नरेन्द्र मोदी ने अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी में बड़ा ऐलान करते हुए कहा कि सौर ऊर्जा के क्षेत्र में फ्रांस के साथ मिल कर बड़ा काम कर रहे हैं। जल्द ही घरों की छतों पर लगे सौर पैनल से खाना बनेगा और आयुष्मान योजना से गरीबों को एक समय में पांच लाख तक की इलाज की सुविधा मिलेगी।
महिला सशक्तिकरण समारोह को सम्बोधित किया
PM अपने एक दिवसीय वाराणसी दौरे के दौरान डीरेका मैदान पर आयोजित विभिन्न योजनाओं के शिलान्यास एवं लोकार्पण एवं महिला सशक्तिकरण समारोह के अवसर पर विशाल जनसभा को सम्बोधित किया। उन्होंने कहा कि काशीवासियों ने जिस तरह पलके-पावड़े बिछाकर फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों का स्वागत किया, वह अद्भुत रहा है। फ्रांस की जनता भी अब पूछेगी कि बनारस कहां पर है, जहां उनके राष्ट्रपति का इतना भव्य स्वागत किया गया।
PM मोदी ने कहा कि मिर्जापुर में सोलर प्लांट का लोकार्पण किया गया। आने वाले समय में दुनिया में सौर ऊर्जा के क्षेत्र में भारत का महत्वपूर्ण स्थान रहेगा। पीएम PM मोदी ने क्लीन कुकिंग के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि अब घरों में सोलर इनर्जी से खाना पकेगा। इसके चलते कुकिंग गैस की आवश्यकता नहीं पड़ेगी। इससे ढाई करोड़ गरीबों को बहुत फायदा होगा। उन्होंने कहा कि बनारस से पटना तक सीधी ट्रेन चलाने की मांग वर्षों से की जाती थी, जो अब पूरी हुई है। इस क्षेत्र से तेजी से बनारस व पटना के बीच का सफर पूरा करना सम्भव होगा।
PM ने कहा कि यदि काशी की पहचान अध्यात्म से होती है तो डीरेका की पहचान औद्योगिक गतिविधियों से होती है। यहां के विकास के लिए कई योजनाएं चलायी जा रही हैं, जिसका फायदा सभी को होगा। उन्होंने काशीवासियों का आह्वान करते हुए कहा कि बनारस को साफ रखेंगे तो दुनिया के लोग यहां पर घूमने के लिए खिंचे चले आएंगे। स्वच्छता को बढ़ावा देने के लिए कचरा महोत्सव मनाया जा रहा है। इस अवसर पर कचरे से निर्मित उत्पादों के लिए लगायी गयी एक प्रदर्शनी का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि इसमें खराब चीजों से जिस तरह नयी चीजों को सृजन किया गया है, वह देखने लायक है।
800 करोड़ रु. की योजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास
PM ने कहा कि आज लगभग 800 करोड़ रुपये की योजनाओं के लोकार्पण और शिलान्यास करने का उन्हें मौका मिला है। यहां के लोगों को विद्युत तारों के झुंड से मुक्ति दिलायी गई है। रेलवे सुविधा का विस्तार किया जा रहा है। सड़क मार्ग में सुधार के लिए कई योजना चल रही हैं, जिनके पूरा होते ही लोगों को विकास दिखने लगेगा। सीवरेज ट्रीटमेंट के लिए 600 करोड़ रुपए की योजना पर काम चल रहा है। यहां की सफाई व्यवस्था पर भी विशेष ध्यान दिया जा रहा है और जल्द ही लोगों को बदलाव महसूस होगा। उन्होंने कहा कि यह सब प्रदेश के UPCM के कुशल नेतृत्व के कारण सम्भव हुआ है। उन्होंने प्रधानमंत्री आवास योजना की चर्चा करते हुए कहा कि यह नई योजना नहीं है। उत्तर प्रदेश की पिछली सरकार से कई बार प्रस्ताव मांगे जाने के बावजूद आवास हेतु लाभार्थियों की सूची केन्द्र सरकार को उपलब्ध नहीं करायी गयी। वाराणसी में संचालित केन्द्र सरकार की योजनाओं के क्रियान्वयन में पिछली सरकार रूचि नहीं लेती थी, किन्तु वर्तमान में UPCM की सरकार एक्शन मोड में चल रही है। मात्र 6 माह में पांच हजार मकान बना दिये हैं। आने वाले दिनों में आठ लाख मकान बनाये जायेंगे।
उत्तर प्रदेश के UPCM ने प्रधानमंत्री का स्वागत करते हुए कहा कि प्रदेश की पिछली सरकार द्वारा वाराणसी से जुड़ी योजनाओं को अवरुद्ध करने का प्रयास किया गया। किन्तु अब इसमें गति आयी है। उन्होंने विशेष रूप से जोर देते हुए कहा कि विकास योजनाओं को पूरी गति एवं गुणवत्ता के साथ समयबद्वता पर पूरा कराया जायेगा।
इस दौरान प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने लहरतारा से फुलवरिया जे.पी. मेहता इण्टर कालेज-सेन्ट्रल जेल मार्ग पर शिवपुर चुंगी पर सम्पार संख्या 4 पर 54.37 करोड़ रुपए लागत से बनने वाले 4 लेन R.O.B, लहरतारा से फुलवरिया जे.पी. मेहता इण्टर कालेज-सेन्ट्रल जेलमार्ग पर शिवपुर चुंगी पर सम्पार संख्या 5-C पर 52.61 करोड़ रुपए लागत से बनने वाले R.O.B, लहरतारा से फुलवरिया जे.पी. मेहता इण्टर कालेज-सेन्ट्रल जेल मार्ग पर शिवपुर चुंगी पर वरुणा नदी पर 34.65 करोड़ रुपए लागत से बनने वाले सेतु निर्माण, वरुणा नदी पर कोनिया-सलारपुर मार्ग पर कोनिया घाट के सामने 26.21 रुपए लागत से बनने वाले सेतु निर्माण, पूर्वाेत्तर रेलवे के वाराणसी-औड़िहार सेक्सन किमी 197/3-4 के अन्तर्गत वाराणसी-गाजीपुर मार्ग सम्पार संख्या 20 स्पेशल पर 35.71 करोड़ रुपए लागत से बनने वाले 03 लेन रेल उपरिगामी सेतु, शिवपुर-लहरतारा-फुलवरिया मार्ग पर 166.14 करोड़ रुपए लागत से बनने वाले 4 लेन का निर्माण, बेला-पहड़िया को एकल लेन से दो लेन तक 19.07 करोड़ रुपए लागत से बनने वाले चैड़ीकरण एवं सुदृढ़ीकरण का कार्य, सारनाथ से मुनारी होते हुए रौना खुर्द तक 26.92 करोड़ रुपए लागत से होने वाले चैड़ीकरण एवं सुदृढ़ीकरण का कार्य, धरसौना से नियार होते हुए रजला गोमती नदी के किनारे तक 19.07 करोड़ रुपए लागत से होने वाले चैड़ीकरण एवं सुदृढ़ीकरण का कार्य, राजातालाब पुलिस चैकी से कौशलपुर होते हुए जक्खिनी तक 15.35 करोड़ रुपए लागत से बनने वाले चैड़ीकरण एवं सुदृढ़ीकरण का कार्य सहित 718.87 करोड़ रुपए लागत से होने वाले 19 निर्माण कार्यों का शिलान्यास और पुलिस लाइन वाराणसी में 124.97 लाख लागत से निर्मित एस.टी.एफ. के अनावासीय भवनों का निर्माण कार्य, सरदार बल्लभ भाई पटेल राजकीय डिग्री कालेज, जक्खिनी, वाराणसी राष्ट्रीय उच्च शिक्षा अभियान के अन्तर्गत 150.00 लाख लागत से निर्मित 02 कक्षाओं एवं लैब के निर्माण कार्य, जनपद वाराणसी में 3916.98 लाख लागत से निर्मित महमूरगंज-मण्डुआडीह मार्ग पर रेलवे सम्पार सं0 3ए रेल उपरिगामी सेतु का निर्माण कार्य, लाल बहादुर शास्त्री चिकित्सालय रामनगर, वाराणसी का 79.11 लाख लागत से उच्चीकरण कार्य, नव सृजित तहसील राजा तालाब का 340 लाख लागत से निर्मित निर्माण कार्य, 700 लाख लागत से निर्मित गंगा दर्शन गेस्ट हाउस, काशी विश्वनाथ मंदिर और 260.98 लाख लागत से निर्मित राष्ट्रीय ग्रामीण पेयजल मिशन, कल्लीपुर ग्राम पेयजल योजना सहित कुल 7 परियोजना का उद्घाटन किया।
कार्यक्रम में रेल राज्य मंत्री मनोज सिन्हा, मेयर मृदुला जायसवाल और अन्य लोग मौजूद रहे।