UPCM, गोल माल है भाई सब गोल माल है…सीधे रस्ते की ये टेढ़ी चाल है…

रिपोर्ट – अभिषेक मणि त्रिपाठी।

उत्तर प्रदेश।
दिल्ली से लेकर उत्तर प्रदेश तक सनसनी फैल गई जब नरेश अग्रवाल बीजेपी में शामिल हुए, वजह भी साफ़ थी, सपा का बड़ा चेहरा थे नरेश अग्रवाल और साथ ही कद्दावर नेता हैं यूपी के हरदोई जिले के रहने वाले नरेश अग्रवाल सपा को बड़ा झटका देकर बीजेपी में शामिल हो गये। कई बार विधायक रहे और सपा संसद नरेश अग्रवाल बेबाक और विवादित बयानों के लिए मशहूर रहे हैं। जिसकी सत्यता बीजेपी ज्वाइन करते ही साबित हुई। एक बयान में अग्रवाल ने जया बच्चन को यहाँ तक कह डाला की “ये नाचने गाने वाली है जिससे नाराज सुषमा स्वराज विदेश मंत्री तुरंत ट्वीट कर इस बयान को बेहद निराशा पूर्ण बताया।

यही नहीं दल बदलू नेता के रूपमे भी जाने जाते हैं नरेश अग्रवाल। सपा का साथ छोड़ते ही सपाइयों का नरेश अग्रवाल को लेकर कई इल्ज़ाम लगाये। कहीं न कहीं सपा-बसपा के लिए नरेश अग्रवाल काट बन सकते हैं।

राज्यसभा सांसद नरेश अग्रवाल सपा का साथ छोड़ बीजेपी में शामिल हो गए। वहीँ समाजवादी पार्टी ने इस बार जया बच्चन को राज्यसभा का टिकट दिया। नाराज नरेश अग्रवाल ने सपा को बाय-बाय कर बीजेपी का दामन थाम लिया। सपा सांसद रहते हुए अग्रवाल ने कोई मौका नहीं छोड़ा, जिसमे बीजेपी की कड़ी आलोचना न की हो, लेकिन बीजेपी को पता था कि ये कड़ी 2019 चुनाव के लिए मील का पत्थर साबित होगी।

सपा नेताओं ने की कड़ी आलोचना (सुनील साजन)

 

क्या बोले दीपक सिंह?
उत्तर प्रदेश सरकार से लोगों ने यह उम्मीद की थी कि अगर सूबे में डबल इंजन की सरकार है तो डबल स्पीड से विकास होगा। सरकार के साल भर पूरे होने के बाद भी प्रदेश के लोगों को घोर निराशा हुई है। उत्तर प्रदेश सरकार अपने विभागीय पैसे को खर्च नहीं कर पाया है यह बड़ी शर्म की बात है। नरेश अग्रवाल का और भारतीय जनता पार्टी का ना कोई सिद्धांत है ना कोई नीति है दोनों एक विचारधारा के हैं।

 

इन विवादित बयानों की वजह से चर्चा में आते रहे हैं अग्रवाल…

  • सबसे पहले PM मोदी पर टिप्पड़ी
    PM मोदी के शादी न करने पर चुटकी लेते हुए कहा था, “उन्होंने शादी तो की नहीं, वह परिवार का मतलब कैसे जानेंगे। वह कैसे जानेंगे कि परिवार का आनंद क्या होता है।”
  • PM के लिए जाति सूचक शब्द का प्रयोग
    लखनऊ में वैश्य समाज की एक बैठक में PM के लिए जाति सूचक शब्द का इस्तेमाल करते हुए उन्हें वैश्य समाज का हिस्सा मानने से इनकार कर दिया था। वहां मौजूद लोगों अग्रवाल के इस बयान का खासा विरोध किया था।
  • जाधव को आतंकी बना डाला
    अग्रवाल ने कहा कि “अगर पाकिस्तान ने कुलभूषण जाधव को अपने देश में आतंकवादी माना है,तो वो उस हिसाब से जाधव के साथ व्यवहार करेंगे. हमारे देश में भी आतंकवादियों के साथ ऐसा ही व्यवहार करना चाहिए।”
  • लड़कियों के छोटे कपडे पर दिया विवादित बयान
    मुंबई गैंगरेप के बाद उन्होंने कहा था कि रेप से बचने के लिए लड़कियों को अपने कपड़ों का ख्याल रखना चाहिए.”हमें सामाजिक सोच को बदलना पड़ेगा. टीवी की अश्लीलता, रहन-सहन और कपड़े पहनने के तौर-तरीकों पर भी ध्यान देना होगा।”
  • रेप जैसे जगन्य अपराध में, उल्टा ही बोले अग्रवाल
    बदायूं में एक महिला के साथ कथित रूप से हुए गैंगरेप और कानून व्यवस्था को लेकर पूछे गये सवाल का जवाब देते हुए कहा “आप एक बछिया को भी जबरदस्ती घसीटकर नहीं ले जा सकते।”
  • यही नहीं देवी-देवताओं को भी नहीं छोड़ते नरेश अग्रवाल
    राज्यसभा में बोलते हुए अग्रवाल ने कहा था, “व्हिस्की में विष्णु बसें, रम में श्रीराम, जिन में माता जानकी और ठर्रे में हनुमान. सियावर रामचंद्र की जय”, उनके इस बयान पर राज्यसभा में भारी हंगामा हुआ था.नरेश अग्रवाल के घर पर कालिख पोत FIR कराई गई।
  • भारतीय खिलाड़ी भी नहीं बचे नरेश अग्रवाल से
    बेहतरीन क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग और अन्य खिलाड़ी योगेश्वर दत्त, बबीता फोगट पर आपत्तिजनक टिप्पणियां की। अग्रवाल ने कहा “देश में चाटुकारिता करने वालों की कमी नहीं है। यहाँ चाटुकार और भांड खड़े हो जाते हैं। सहवाग को भांड कह डाला, यह कभी देशभक्त नहीं हो सकते हैं और कभी देश के पक्ष में नहीं बोल सकते। इन सब को हमें गंभीरता से नहीं लेना चाहिए”।

पहले की हाथी की सवारी, फिर साइकिल पर बहाया पसीना, लेकिन साइकिल की चेन टूटी तो किस्मत के धनी कमल पर जा गिरे। बीजेपी की सदस्यता ग्रहण करते हुए उन्होंने कहा कि वह पीएम नरेंद्र मोदी और यूपी के CM से काफी प्रभावित हैं।

अब देखना ये है कि इस PM और UPCM से कितना प्रभावित हैं नरेश अग्रवाल क्योंकि जिस तरह से नरेश अग्रवाल की छवि राजनीति में है। इससे ये तो साफ़ हो गया कि खुद PM और UPCM भी नरेश अग्रवाल से खासा प्रभावित है।

Related Articles

Back to top button
btnimage