परिवहन मंत्री ने लखनऊ के मोहनलालगंज में हुई बस दुर्घटना का लिया संज्ञान
अधिकारियों को घटना स्थल पर जाकर जांच करने तथा घायलों के समुचित उपचार की व्यवस्था के दिये निर्देश

उत्तर प्रदेश के परिवहन राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) दयाशंकर सिंह ने गुरूवार को लखनऊ के मोहनलालगंज स्थित कल्ली पश्चिम के पास किसान पथ के फ्लाई ओवर पर प्रातः 05 बजे हुई बस दुर्घटना का त्वरित संज्ञान लेकर विभागीय अधिकारियों को घटना स्थल पर जाकर जांच करने तथा घायलों के समुचित उपचार की व्यवस्था करने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि इस बस दुर्घटना में जो भी दोषी होगा उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जायेगी। प्रदेश की योगी सरकार किसी भी स्थिति में कार्यों, नियमों एवं निर्देशों के प्रति शिथिलता एवं लापरवाही बर्दाश्त नहीं करेगी। उन्होंने दुर्घटना में मृत व्यक्तियों के प्रति गहरी शोक-संवेदना व्यक्त की और घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की ईश्वर से प्रार्थना की।
परिवहन मंत्री ने विभागीय उच्च अधिकारियों को निर्देश दिए कि दुर्घटनाग्रस्त हुई बस नं0 यूपी-17 ए0टी0 6372 को जारी किये गये स्पेशल परमिट की विभागीय जांच की जाए। उन्होंने कहा कि जानकारी हुई है कि संबंधित बस का लीगल परमिट 22 अक्टूबर, 2023 को ही समाप्त हो गया था। फिर भी, बिना किसी फिटनेस जांच और स्थायी लीगल परमिट जारी किये बगैर बस का संचालन किया जा रहा था। इसमें जो भी कार्मिक दोषी पाया जायेगा उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जायेगी। उन्होंने विभागीय अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए हैं कि यात्रियों की पूर्ण सुरक्षा के दृष्टिगत बसों के फिटनेस, सेवा शर्तों व नियमों की अनदेखी न हो, जिससे दोबारा ऐसी घटना न होने पाए।
लखनऊ के मोहनलालगंज स्थित कल्ली पश्चिम में दुर्घटनाग्रस्त बस मुजफ्फरपुर, बिहार से बागपत के लिए जा रही थी, जो कि डबलडेकर ए0सी0 बस थी।