राष्ट्रपति ने प्रयागराज महाकुम्भ-2025 के अवसर पर पवित्र संगम में स्नान तथा पूजा-अर्चना की
मुख्यमंत्री ने राष्ट्रपति को कुम्भ कलश भेंट किया, राष्ट्रपति ने डिजिटल महाकुम्भ अनुभूति केन्द्र का अवलोकन किया

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु ने प्रयागराज महाकुम्भ-2025 के अवसर पर आज महाकुम्भनगर में पवित्र संगम में स्नान तथा पूजा-अर्चना की। इस अवसर पर उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी उपस्थित रहे। मुख्यमंत्री जी ने राष्ट्रपति जी को कुम्भ कलश भेंट किया।
इसके उपरान्त, राष्ट्रपति ने अक्षयवट, सरस्वती कूप तथा बड़े हनुमान मन्दिर में दर्शन-पूजन किया। अक्षयवट के दर्शन-पूजन के अवसर पर सेना के अधिकारियों ने राष्ट्रपति को अक्षयवट का चित्र भेंट किया।
इसके पश्चात राष्ट्रपति ने डिजिटल महाकुम्भ अनुभूति केन्द्र का अवलोकन किया। यहां पर मुख्यमंत्री ने राष्ट्रपति को अनुभूति केन्द्र की विशेषताओं से अवगत कराया। ज्ञातव्य है कि डिजिटल महाकुम्भ अनुभूति केन्द्र में महाकुम्भ मेले की विस्तृत जानकारी तकनीकी माध्यम से उपलब्ध करायी जा रही है। यह केन्द्र देश-विदेश के श्रद्धालुओं को महाकुम्भ के अद्भुत आयोजन को और अधिक निकटता से अनुभव कराने के लिए स्थापित किया गया है।
इससे पूर्व, राष्ट्रपति के प्रयागराज आगमन पर राज्यपाल एवं मुख्यमंत्री ने उनका स्वागत किया।