कल सरोसा उपकेंद्र अंतर्गत 11.30 से 03 बजे तक विधुत आपूर्ति आंशिक रूप से प्रभावित रहेगी

33/11केवी कबीरनगर के अंतर्गत सम्मानित उपभोक्ताओं को सूचित करना है कि दिनांक 12.02.2025 को 11.30 बजे से 03.00 बजे तक 132 के. वी. उपकेंद्र सरोसा से निर्गत 33 के. वी. पोषक कबीर नगर के स्विचयार्ड में आइसोलेटेर, बसबार, जर्जर झंपर को बदलना इत्यादि के अनुरक्षण का कार्य प्रस्तावित है।

जिससे उक्त अवधि में सम्बन्धित समस्त पोषक पंडित खेड़ा,कबीरनगर, हँसखेड़ा, लालेश्वर से सम्बन्धित क्षेत्र हँसखेड़ा, मुन्नूखेडा, चुन्नू खेड़ा,पंडित खेड़ा, शुभम सिटी, अली नगर सुनहरा, न्यू काशीराम, पुरानी काशीराम, क्षेत्र आदि की विधुत आपूर्ति आंशिक रूप से प्रभावित रहेगी.

Related Articles

Back to top button
btnimage