#RLD: रोहित अग्रवाल ने उ.प्र. एफ.आर.के. मैन्युफैक्चरर्स एसोसिएशन फतेहपुर की मांग को लेकर यूपी के सीएम को लिखा पत्र

लखनऊ 25 सितम्बर। राष्ट्रीय लोकदल के व्यापार प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष रोहित अग्रवाल ने उत्तर प्रदेश एफ0आर0के0 मैन्युफैक्चरर्स एसोसिएशन फतेहपुर की मांग को लेकर सूबे के मुख्यमंत्री को पत्र लिखा।
पत्र में रोहित अग्रवाल ने अवगत कराया गया कि एसोसिएशन द्वारा मांग की गयी है कि एफ0आर0के0 की कुल मांग में से 80 प्रतिशत की आपूर्ति केवल उत्तर प्रदेश में स्थापित इकाइयों से की जाए। प्रदेश की यह इकाइयां प्रदेश के लगभग 10000 कामगारों/मजदूरों को रोजगार भी मुहैया करवाती है तथा राजस्व की आपूर्ति में भी सहयोगी हैं।
उन्होंने पत्र में बताया कि उ0प्र0 में इस वर्ष 2023-24 में लगभग 50000 एम0टी0 एफ0आर0के0 की आपूर्ति प्रस्तावित है। वर्तमान समय में उ0प्र0 में लाइसेंस प्राप्त 36 एफ0आर0के0 निर्माता हैं जिनकी कुल दैनिक क्षमता लगभग 400 एम0टी0 प्रतिदिन है। उन्होंने मुख्यमंत्री से मांग की कि कामगारों/मजदूरों को रोजगार मुहैया तथा राजस्व आपूर्ति के दृष्टिकोण से पत्र में वर्णित तथ्यों का संज्ञान लिया जाना प्रदेश हित में अति आवश्यक है।