राम मंदिर पर आधारित “695 द अयोध्या” फिल्म के विशेष शो का उद्घाटन

अयोध्या।
शहर के अवध मॉल में राम मंदिर ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय अयोध्या के संतों की उपस्थिति में राम मंदिर पर आधारित “695 द अयोध्या” फिल्म के विशेष शो का उद्घाटन हुआ ।

श्रीराम जन्मभूमि मुक्ति के 500 वर्षों के संघर्ष पर आधारित और श्रीराम जन्मभूमि मंदिर की गौरवगाथा संजोए इस फिल्म का पहले दिन दो शो 3 बजे शुरू हुआ.

फिल्म में दिग्गज फिल्मी कलाकारों ने हिस्सा लिया है. मुख्य पात्र के रूप में अरुण गोविल, गोविंद नामदेव, अखिलेंद्र मिश्रा, मुकेश तिवारी जैसे कलाकारों ने अपनी भूमिका निभाई है।

शो देखने के लिए ट्रस्ट सदस्य के डॉ अनिल मिश्रा, नगर निगम महापौर महंत गिरीश पति त्रिपाठी समेत भाजपा के नेता और साधु संत मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button
btnimage