अयोध्या में पारिवारिक रिश्ते शर्मसार: भूमि विवाद में बेटे ने कुल्हाड़ी से की पिता की हत्या

अयोध्या/बीकापुर।
जनपद अयोध्या के बीकापुर कोतवाली क्षेत्र के सेंधूतारा गांव में पारिवारिक रिश्तों को शर्मसार कर देने वाली एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। भूमि बंटवारे को लेकर चल रहे विवाद में एक कलयुगी पुत्र ने अपने ही बुजुर्ग पिता की कुल्हाड़ी से हमला कर हत्या कर दी।
घटना बृहस्पतिवार सुबह लगभग 6 बजे की है, जब 65 वर्षीय मेलादीन, जो पिछले कई वर्षों से गांव के परिषदीय प्राथमिक विद्यालय में साफ-सफाई का कार्य करते थे, रोज़ की तरह विद्यालय में सफाई करने गए थे। आरोप है कि इसी दौरान उनका छोटा पुत्र श्यामराज उर्फ किल्लू (उम्र 37 वर्ष) वहां कुल्हाड़ी लेकर पहुंचा और शौचालय के अंदर पिता के सिर पर वार कर उन्हें मौत के घाट उतार दिया। हमले के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया।
सूचना मिलते ही पुलिस क्षेत्राधिकारी पीयूष, कोतवाली प्रभारी निरीक्षक लालचंद सरोज एवं अन्य पुलिस बल मौके पर पहुंचे। एसपी ग्रामीण बलवंत चौधरी ने भी घटनास्थल का निरीक्षण कर कोतवाली पुलिस को आवश्यक निर्देश दिए।
पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर सीएचसी बीकापुर पहुंचाया, जहां चिकित्सक डॉ. धर्मेंद्र रंजन ने मेलादीन को मृत घोषित किया। इसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया।
मृतक के बड़े पुत्र रामऔतार (उम्र 45 वर्ष) ने कोतवाली में तहरीर देकर अपने छोटे भाई श्यामराज पर भूमि विवाद के चलते पिता की हत्या करने का आरोप लगाया है। ग्राम प्रधान प्रिंस यादव ने बताया कि मृतक मेलादीन अपने बड़े बेटे रामऔतार के साथ रहते थे, जबकि छोटा बेटा श्यामराज अलग रहता था और पिता से ज़मीन के बंटवारे को लेकर विवाद चल रहा था।
प्रभारी निरीक्षक लालचंद सरोज ने बताया कि आरोपी श्यामराज के खिलाफ धारा 302 (हत्या) में मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तारी कर ली गई है और पूछताछ जारी है।