हैरिंग्टनगंज विद्युत उपकेंद्र पर उपभोक्ताओं का हंगामा, विद्युत आपूर्ति ठीक न होने पर जताया रोष

अयोध्या (हैरिंग्टनगंज), 5 सितम्बर
हैरिंग्टनगंज विद्युत उपकेंद्र पर गुरुवार को उपभोक्ताओं ने जमकर हंगामा किया और विद्युत आपूर्ति में सुधार की मांग करते हुए एसएसओ को ज्ञापन सौंपा। उपभोक्ताओं का आरोप है कि शासनादेश के बावजूद उपकेंद्र से केवल 10 से 12 घंटे ही बिजली की आपूर्ति हो रही है। साथ ही लो वोल्टेज और लगातार ट्रिपिंग की समस्या बनी हुई है, जिससे आम जनजीवन प्रभावित हो रहा है।

उपभोक्ताओं ने यह भी बताया कि जब वे अपनी शिकायत लेकर एसडीओ और जेई को कॉल करते हैं, तो उनका फोन नहीं उठाया जाता, जिससे लोगों में भारी नाराजगी है।

गुस्साए उपभोक्ताओं ने चेतावनी दी है कि यदि एक सप्ताह के भीतर बिजली आपूर्ति व्यवस्था में सुधार नहीं हुआ, तो वे आंदोलन करने को मजबूर होंगे।

इस मौके पर श्रीराम सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष विनोद सिंह, मनोज सिंह, शतीस सिंह, शुभम त्रिपाठी, इंद्रजीत, दिलीप सहित कई स्थानीय उपभोक्ता उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button
btnimage