अयोध्या एसएसपी डा गौरव ग्रोवर ने पुलिस सर्किल के कोतवाली बीकापुर का औचक निरीक्षण किया

अयोध्या, बीकापुर।
संवादाता : राहुल शर्मा।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डा गौरव ग्रोवर मंगलवार को पुलिस सर्किल के कोतवाली बीकापुर, हैदरगंज और तारुन थाने का आकस्मिक निरीक्षण किया गया।
निरीक्षण के दौरान थाना कार्यालय, आरक्षी बैरक, महिला हेल्पडेस्क, शस्त्रागार, मेस व मलखाना वह अभिलेखों का निरीक्षण किया। लंबित विवेचनाओं के संबंध में निस्तारण करने का निर्देश दिया। कोतवाली के अभिलेख रजिस्टर के अंकन व रख-रखाव के संबंध में दिशा निर्देश दिया। कोतवाली आने वाले वाले पीड़ितो फरियादियों के साथ मानवीय व्यवहार करने के लिए कहा।
महिला और बच्चों से संबंधित अपराधिक घटनाओं पर सजकता दिखाने के लिए कहा। मिशन शक्ति अभियान, महिला सुरक्षा, साइबर क्राइम से सबंधित प्रचार प्रसार के लिए स्कूल और क्षेत्र में चौपाल और जागरूकता गोष्ठी का निरंतर आयोजन करने और लोगों को जगरूक करने के लिए कहा। थाना परिसर में नियमित साफ सफाई करने के लिए कहा। बताया कि लापरवाही करने पर कार्यवाही की जाएगी।
इस मौके पर सीओ पीयष पाल, बीकापुर कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक लालचंद सरोज, हैदरगंज थाना अध्यक्ष विवेक राय, तारुन थाना प्रभारी लल्लन यादव सहीत पुलिस स्टाफ शामिल रहा।