अयोध्या : बार एसोसिएशन के पूर्व उपाध्यक्ष का भव्य स्वागत समारोह

अयोध्या। फैजाबाद बार परिसर के अधिवक्ता चैंबर संख्या 15 में शनिवार को एक स्वागत समारोह का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम अधिवक्ता संघ के पूर्व उपाध्यक्ष महेंद्र कुमार दुबे के सम्मान में आयोजित किया गया, जिसमें अधिवक्ताओं ने बड़ी संख्या में प्रतिभाग किया।

समारोह में वरिष्ठ अधिवक्ता सुरेश कुमार तिवारी की गरिमामयी उपस्थिति रही, वहीं आदित्यनाथ गौ सेवा समिति के संरक्षक एवं समाजसेवी राजेश सिंह मानव ने पूर्व उपाध्यक्ष महेंद्र कुमार दुबे को अंगवस्त्र भेंट कर और माल्यार्पण कर सम्मानित किया। इस अवसर पर अधिवक्ता समुदाय ने उनके योगदान की सराहना की और उनके नेतृत्व को प्रेरणादायक बताया।

कार्यक्रम में अधिवक्ता वाहिद अहमद, सत्यम सिंह, शिवेंद्र राम सिंह सहित सैकड़ों अधिवक्ता उपस्थित रहे। सभी ने आयोजन को अनुकरणीय बताते हुए कहा कि इस प्रकार के आयोजनों से अधिवक्ताओं में आपसी सौहार्द और सम्मान की भावना को बल मिलता है।

Related Articles

Back to top button
btnimage