अयोध्या में भू-माफियाओं की दबंगई, मंदिर की भूमि पर अवैध प्लाटिंग का आरोप

गौ सेवा समिति ने मुख्यमंत्री को भेजा ज्ञापन, कार्रवाई की उठाई मांग, समाजसेवी राजेश सिंह मानव व अन्य ने आयोजित की प्रेसवार्ता

अयोध्या। रामनगरी अयोध्या में राममंदिर निर्माण के बाद आस-पास की भूमि की कीमतों में हुई बेतहाशा वृद्धि के बीच भू-माफियाओं की सक्रियता भी बढ़ती जा रही है। आदित्यनाथ गौ सेवा समिति ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को ज्ञापन भेजकर गंभीर आरोप लगाए हैं कि कुछ दबंग भू-माफिया संगठित तरीके से सरकारी, तालाब और मंदिर की देवोत्तर भूमि पर अवैध रूप से प्लाटिंग कर कॉलोनी विकसित कर रहे हैं।

समिति के संरक्षक राजेश सिंह ‘मानव’ ने आयोजित प्रेस वार्ता में कहा कि ग्राम माँझा बरेहटा, तहसील सदर, जनपद अयोध्या में सहबाग यादव, विकास श्रीवास्तव, मनीष यादव सहित कई लोगों द्वारा जमीनों पर जबरन कब्जा किया जा रहा है। यह भूमि अभी बंदोबस्त प्रक्रिया के अन्तर्गत है, और यहां किसी भी प्रकार की कॉलोनी विकसित करना पूरी तरह से अवैधानिक है।राजेश सिंह ने बताया कि उक्त भू-माफिया बिना किसी वैधानिक स्वीकृति के न केवल जमीन की प्लाटिंग कर रहे हैं, बल्कि संबंधित विभाग से ले-आउट तक पास नहीं कराया गया है। आरोप है कि ये लोग राजस्व अधिकारियों को भी अपने प्रभाव में लेकर गैरकानूनी कार्यों को अंजाम दे रहे हैं।

उन्होंने यह भी कहा कि गाटा संख्या 134, जो कि बडी छावनी मंदिर की देवोत्तर सम्पत्ति है, वहां भी कब्जे की कोशिश की जा रही है। इस भूमि में गोचर भूमि भी शामिल है, जिसे भी नहीं बख्शा जा रहा।राजेश सिंह के अनुसार, आरोपितों ने अवैध तरीकों से अर्जित संपत्ति से शहर में होटल आदि खड़े कर लिए हैं, जहां कई प्रकार के गैरकानूनी कार्य भी संचालित हो रहे हैं। इनके खिलाफ स्थानीय थानों में कई अपराधिक मुकदमे भी दर्ज हैं।

गौ सेवा समिति ने मुख्यमंत्री से मांग की है कि इन भू-माफियाओं को चिन्हित कर भूमाफिया की सूची में शामिल किया जाए, और माँझा बरेहटा क्षेत्र में किए जा रहे अवैध कब्जे तथा प्लाटिंग को तत्काल ध्वस्त कराया जाए। साथ ही मंदिर व सरकारी भूमि को अतिक्रमण मुक्त कराने की दिशा में ठोस कदम उठाए जाएं। इस दौरान बड़ी छावनी मंदिर के छोटेलाल महाराज भी मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button
btnimage