इस आजादी को केवल उत्सव नहीं, बल्कि उत्तरदायित्व के रूप मे देखें : अतुल वत्स

प्राधिकरण उपाध्यक्ष ने किया जी डी ए प्रांगड़ में ध्वजारोहण, आजादी का अर्थ कर्तव्यों का पालन

स्वतंत्रता दिवस के पावन अवसर पर गाजियाबाद विकास प्राधिकरण परिसर में ध्वजारोहण के कार्यक्रम का आयोजन किया गया, रात से ही कार्यालय को तिरंगा लाइटों व फूलों से सजाया गया। इस मौके पर प्राधिकरण उपाध्यक्ष श्री अतुल वत्स के द्वारा ध्वजारोहण किया गया।

स्वतंत्रता संग्राम के महानायकों को श्रदांजलि अर्पित करते हुए प्राधिकरण उपाध्यक्ष ने कहा कि आजादी का अर्थ कर्तव्यों का पालन है। उन्होंने कहा कि जिस वक्त उनके द्वारा प्राधिकरण उपाध्यक्ष के पद भार को ग्रहण किया गया , उस दौरान प्राधिकरण गंभीर आर्थिक स्थिति के दौर से गुजर रहा था। आंकडों पर गौर करें तो साल 2020-21 के दौरान प्राधिकरण की आय 548.67 करोड थीं, जबकि 2021 से 2024 के दौर के बीच आय का औसत 820.66 करोड था, सभी के अथक प्रयास का नतीजा रहा कि साल 2024-2025 के दौरान आय 1653.24 करोड अर्जित की साथ ही प्राधिकरण को इंडियन बैंक की 800 करोड़ और एनसीआर प्लानिंग बोर्ड की 165 करोड़ की देनदारी से मुक्त कराया गया।

पिछले चार माह के दौरान 900 करोड़ से अधिक के राजस्व की प्राप्ति की गयी। ये सभी के शतत प्रयास का नतीजा है। वित्तीय वर्ष में अच्छा प्रदर्शन के लिए सभी को बधायी दिया व उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए अनुभागों के अधिकारियों का उत्साहवर्धन किया । पहल पोर्टल पर उम्दा कार्य की भी प्राधिकरण उपाध्यक्ष ने सराहना की। नई योजनाओं के विकास के लिए भी बधाई दी।

प्राधिकरण का दायित्व यूँ तो विकास है लेकिन हाल फ़िल्हाल में प्राधिकरण के द्वारा ग्रीनाथांन जैसे कार्यक्रमों का भी आयोजन किया गया। जिसे प्रत्येक वर्ग के द्वारा सराहा गया।

उन्होंने कहा कि भले ही बीते वर्ष प्राधिकरण के नए भवन में कार्यक्रम के आयोजन का संकल्प पूरा नहीं हो सका परंतु उस प्रक्रिया के अंतिम चरण पर हम आ गए हैं। हमे अपने लक्ष्य हमेशा बड़े रखने चाहिए और उन्हे पूरा करने का सतत प्रयास करना चाहिए। प्राधिकरण के सभागार में हाल ही में आयोजित ग्रीनाथन के विजेताओं को ट्राफी और चेक से सम्मानित किया गया। इस दौरान प्राधिकरण सचिव राजेश कुमार सिंह,वित्त नियंत्रक ए के बाजपेयी, अपर सचिव प्रदीप कुमार सिंह , प्रभारी मुख्य अभियंता आलोक रंजन सहित सभी अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button
btnimage