UPCM से HCL कम्पनी के संस्थापक शिव नाडर ने मुलाकात की

उत्तर प्रदेश।
UPCM से आज HCL कम्पनी के संस्थापक और शिव नाडर फाउण्डेशन के अध्यक्ष शिव नाडर ने मुलाकात की और प्रदेश में निवेश की सम्भावनाओं के सम्बन्ध में विचार-विमर्श किया। इस अवसर पर UPCM ने HCL कम्पनी के संस्थापक को 21 व 22 फरवरी-2018 को आयोजित होने वाली ‘UP-इन्वेस्टर्स समिट’ के लिए आमंत्रित किया और उन्हें प्रयाग कुम्भ-2019 का ‘लोगो’ भी भेंट किया।

UPCM HCL कम्पनी के संस्थापक शिव नाडर को कुम्भ-2019 का लोगो भेंट करते हुए
UPCM HCL कम्पनी के संस्थापक शिव नाडर को कुम्भ-2019 का लोगो भेंट करते हुए

UPCM को HCL कम्पनी के संस्थापक ने HCL की स्थापना से लेकर संस्था की अब तक की प्रगति से अवगत कराया। उन्होंने लखनऊ की IT-सिटी परियोजना के सम्बन्ध में भी UPCM को अवगत कराया।

UPCM को शिव नाडर फाउण्डेशन के कार्याें की जानकारी देते हुए नाडर ने बताया कि ‘विद्या-ज्ञान’ कार्यक्रम के अन्तर्गत सीतापुर और बुलन्दशहर में गरीब परिवारों के मेधावी छात्र-छात्राओं के लिए आवासीय विद्यालय संचालित किए जा रहे हैं। इन विद्यालयों में बच्चों को निःशुल्क शिक्षा प्रदान की जाती है। इसके अलावा, HCL द्वारा जनपद हरदोई के कछौना, बिहन्दर एवं कोठावन विकास खण्डों के चयनित गांवों में जरूरतमंद परिवारों को विभिन्न विकास कार्यक्रमों से लाभान्वित किया जा रहा है। साथ ही ‘समुदाय’ नामक योजना के अन्तर्गत स्वास्थ्य, शिक्षा, स्वच्छता, पेयजल, कृषि शिक्षा, सेवायोजन एवं अवस्थापना के अन्तर्गत आदर्श गांवों का विकास भी किया जा रहा है।

Related Articles

Back to top button
btnimage