UPCM से गैलेन्ट इस्पात के प्रबन्ध निदेशक ने मुलाकात की
उत्तर प्रदेश।
UPCM से आज शास्त्री भवन में गैलेन्ट इस्पात के प्रबन्ध निदेशक चन्द्र प्रकाश अग्रवाल ने गीडा भेंट की। गोरखपुर में स्थापित अपनी इकाई के 500 करोड़ रुपये की लागत से विस्तारीकरण और बैकवर्ड इन्टीग्रेशन के लिए निर्णय की जानकारी दी।
मुलाकात के दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि उद्यमों की स्थापना के लिए राज्य सरकार द्वारा निवेशकों को विभिन्न सुविधाएं दी जा रही हैं। प्रदेश सरकार ने कानून-व्यवस्था को चुस्त-दुरुस्त बनाते हुए अवस्थापना सुविधाओं को भी सुदृढ़ किया है। औद्योगिक निवेश एवं रोजगार प्रोत्साहन नीति सहित सेक्टरवार नीतियां लागू की गई हैं, जिनमें उद्यमों की स्थापना के लिए आकर्षक प्राविधान हैं।