UPCM ने UP-इन्वेस्टर्स समिट-2018 की तैयारियों के सम्बन्ध में समीक्षा बैठक की

उत्तर प्रदेश।
UPCM ने शास्त्री भवन में UP-इन्वेस्टर्स समिट-2018 की तैयारियों के सम्बन्ध में प्रस्तुतिकरण देखने के बाद समीक्षा की। बैठक के दौरान UPCM ने पुलिस महानिदेशक को समिट में भाग लेने आने वाले VVIP इत्यादि की सुरक्षा पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिये। उन्होंने VIP रूट्स पर ट्रैफिक के सुचारु प्रबन्धन के निर्देश देते हुए कहा कि दो दिन की इस समिट में पूरे शहर में जाम की स्थिति कतई न होने पाये, ताकि विशिष्ट अतिथियों को आवागमन में कोई असुविधा न हो।

UPCM ने निर्देश दिये कि VIP की सुविधा के लिए पहले से ही रूट चार्ट बना लिये जाएं। साथ ही, रूट इमर्जेन्सी की भी व्यवस्था की जाए। उन्होंने कहा कि लखनऊ नगर निगम यह सुनिश्चित करे कि पूरा शहर समिट से पहले एकदम साफ हो जाए। सड़कों के किनारे के कच्चे हिस्सों को ठीक किया जाए। उन्होंने कहा कि लटकते हुए तारों और केबिल को भी ठीक किया जाए। उन्होंने इन्वेस्टर्स समिट में भाग लेने वाले विशिष्ट अतिथियों की सुविधा के लिए कार्यक्रम स्थल तक पहुंचने के लिए दो रूट निर्धारित करने के भी निर्देश दिये।

UPCM ने कहा कि VIP के साथ किसी न किसी सहायक को अवश्य लगाया जाए। इसी प्रकार, निवेशकों के साथ भी अधिकारियों को तैनात किया जाए। उन्होंने कहा कि इस समिट की सफलता उत्तर प्रदेश के विकास को नई दिशा देगी। VIP के लिए पार्किंग व्यवस्था बहुत दूर न की जाए, ताकि उन्हें आने-जाने में कोई दिक्कत न हो। उन्होंने सड़क के किनारे की रेलिंग की पुताई तथा डिवाइडरों को भी ठीक करने के निर्देश दिये। VIP और निवेशकों को इन्वेस्टर्स समिट के दौरान कोई समस्या नहीं होनी चाहिए। सभी लोग उनसे सम्मानजनक ढंग से पेश आएं। उन्होंने नगर निगम को सफाई व्यवस्था चुस्त-दुरुस्त करने के साथ-साथ छुट्टा पशुओं की समस्या से निपटने के भी निर्देश दिये।

UPCM ने कहा कि सड़कों के किनारे लगे हुए अनावश्यक खम्भों को हटा दिया जाए और बिजली की निर्बाध आपूर्ति सुनिश्चित की जाए। उन्होंने कहा कि नगर निगम शहर में एल0ई0डी0 लाइट्स लगाना सुनिश्चित करे। इसके साथ ही, सड़कों के किनारे लगी झाड़ियों को भी हटाया जाए। पेड़ों की आकर्षक ढंग से प्रूनिंग की जाए। उन्होंने शहर की सफाई के लिए 12 से 19 फरवरी, 2018 तक नगर निगम द्वारा अभियान चलाने के भी निर्देश दिये।

बैठक के दौरान UPCM ने यह भी निर्देश दिये कि इस इन्वेस्टर्स समिट में आने वाले VIP, उद्योगपति, निवेशकों की संख्या के अनुसार उनके ठहरने की अच्छी व्यवस्था सुनिश्चित की जाए, ताकि उन्हें कोई समस्या न हो। इस सम्बन्ध में प्रमुख सचिव पर्यटन ने मुख्यमंत्री जी को आश्वस्त करते हुए बताया कि होटल एकोमोडेशन की व्यवस्था फाइनल की जा रही है। उन्होंने बताया कि आगन्तुकों के स्थानीय भ्रमण की भी व्यवस्था की जाए। मुख्यमंत्री जी ने निर्देश देते हुए कहा कि आगन्तुकों को अवध शिल्पग्राम अवश्य ले जाया जाए।

UPCM ने कहा कि इस समिट का व्यापक प्रचार-प्रसार इलेक्ट्राॅनिक एवं प्रिन्ट मीडिया में सुनिश्चित किया जाए। प्रमुख सचिव सूचना द्वारा सूचित किया गया कि इस सम्बन्ध में कार्रवाई की जा रही है और इस आयोजन का व्यापक प्रचार-प्रसार सुनिश्चित किया जा रहा है। प्रमुख सचिव सूचना ने बताया कि 4 प्रमुख बिजनेस चैनल्स पर स्वयं UPCM, औद्योगिक विकास मंत्री जी और अन्य मंत्रिगणों के सेक्टोरल डिस्कशन भी इन्वेस्टर्स समिट के दौरान प्रसारित किये जाएंगे।

UPCM ने बैठक के दौरान ट्रैफिक प्लान, नगर निगम, सिविल एविएशन पाॅलिसी-2017, डेयरी इण्डस्ट्री इत्यादि पर प्रस्तुतिकरण भी देखा और इनके सम्बन्ध में आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिये। औद्योगिक विकास मंत्री सतीश महाना ने इन्वेस्टर्स समिट के दौरान प्रदेश में उपलब्ध प्राकृतिक संसाधनों और युवा जनशक्ति की प्रचुरता पर विशेष बल देने का सुझाव दिया। उन्होंने कहा कि इससे उद्योगपतियों को प्रदेश में निवेश करने के सम्बन्ध में निर्णय लेेने में सहायता मिलेगी।

मुख्य सचिव ने सुझाव दिया कि इन्वेस्टर्स समिट के दौरान हस्ताक्षरित किये गये MOU के इम्प्लीमेण्टेशन की प्रभावी माॅनीटरिंग सुनिश्चित की जाए, तभी इस समिट का लाभ प्रदेशवासियों को मिलेगा।

इस अवसर पर औद्योगिक एवं अवस्थापना विकास आयुक्त डाॅ. अनूपचन्द्र पाण्डेय ने UPCM को इन्वेस्टर्स समिट के दौरान विभिन्न विषयों पर दिखायी जाने वाली फिल्मों के विषय में जानकारी दी। उन्होंने UPCM को इन्वेस्टर्स समिट की थीम के विषय में भी अवगत कराया। यह भी बताया कि समिट के दौरान हस्ताक्षरित किये गये एम.ओ.यू. की माॅनीटरिंग की जाएगी और उनके इम्प्लीमेण्टेशन पर विशेष रूप से फोकस किया जाएगा। ‘एक जनपद, एक उत्पाद’ योजना पर भी विशेष बल दिया जाएगा। इसके अलावा, इन्वेस्टर्स समिट के दौरान उत्तर प्रदेश की सांस्कृतिक अनेकता पर विशेष बल देते हुए इसे बायोफ्यूल प्रोडक्शन डेस्टिनेशन तथा देश के कनेक्टिविटी हब के रूप में प्रोजेक्ट किया जाएगा।

बैठक के दौरान UP_Dy_CM डाॅ. दिनेश शर्मा, ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा, औद्योगिक विकास राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) सुरेश राणा, एन.आर.आई. राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) स्वाती सिंह, विभिन्न विभागों के वरिष्ठ अधिकारीगण और सूचना निदेशक मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button
btnimage