UPCM ने सन्तकबीर नगर में 89 परियोजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण किया

उत्तर प्रदेश।
UPCM ने सन्तकबीर नगर के विकास के लिए 10940.95 लाख रुपये की 89 परियोजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण किया। उन्होंने 10523.22 लाख रुपये की 85 योजनाओं का शिलान्यास एवं 417.73 लाख रुपये की 4 योजनाओें का लोकार्पण किया। इस दौरान उन्होंने 10 विभिन्न योजानाओं के 53 लाभाथियों को प्रशस्ति-पत्र/प्रमाण-पत्र/स्वीकृति-पत्र भी दिये।

UPCM लाभाथियों को प्रशस्ति-पत्र प्रदान करते हुए
UPCM लाभाथियों को प्रशस्ति-पत्र प्रदान करते हुए

UPCM ने सन्तकबीर नगर के जिला स्टेडियम में ‘विशेष संचारी रोग नियंत्रण पखवाड़े’, ‘दस्तक अभियान’ तथा ‘स्कूल चलो अभियान’ का शुभारम्भ करने के बाद लोगों को सम्बोधित करते हुए की। उन्होंने कहा कि ‘दस्तक अभियान’ से जनप्रतिनिधि भी जुड़ें ताकि दिमागी बुखार जैसी बीमारी से उत्तर प्रदेश को पूरी तरह से निजात मिल सके। जनपद में ‘स्कूल चलो अभियान‘ का शुभारम्भ करते हुए उन्होंने कहा कि इसके तहत कोई भी बच्चा स्कूल में नामांकन से छूटना नहीं चाहिए।

UPCM ने जिला अस्पताल में ‘विशेष संचारी रोग नियंत्रण पखवाड़े’, ‘स्कूल चलो अभियान’, कृषि विभाग, बाल विकास, पंचायती राज के कुल 19 प्रचार वाहनों कोे हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। उन्होंने अस्पताल में OPD/इमरजेंसी का निरीक्षण करते हुए वहां की सुविधाओं को बेहतर बनाने के निर्देश दिये। उन्होंने अस्पताल के वार्डों का सघन निरीक्षण करते हुए साफ सफाई एवं दवाओं की उपलब्धता को देखा एवं चिकित्सा प्रणाली को बेहतर से बेहतर बनाने के निर्देश दिये। इस अवसर पर उन्होंने ‘विशेष संचारी रोग नियंत्रण पखवाड़ा’ के अन्तर्गत टीकाकरण अभियान की शुरुआत की।

UPCM ने कहा कि स्वास्थ्य समस्याओं से बच्चों को बचाने के दृष्टिगत जिला अस्पताल, CHC और PHC में सुविधाएं बढ़ाई गयी हैं। प्रशिक्षित स्टाफ की व्यवस्था की गयी है और लोगों का निःशुल्क इलाज भी किया जा रहा है। यही नहीं, हर अस्पताल में एक पीडियाट्रिक वाॅर्ड भी बनाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि ‘स्वच्छ भारत अभियान‘ ‘स्वस्थ भारत अभियान‘ का हिस्सा है। उन्होंने आमजन से ‘स्वच्छ भारत अभियान‘ से जुड़ने की अपील करते हुये कहा कि लोगों को शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराना अत्यन्त आवश्यक है। इसके लिये ग्राम प्रधानों को हैण्ड पम्प मरम्मत और रिबोेर कराने का अधिकार भी दिया है, ग्राम प्रधान इसे अपनी ग्राम प्रधान निधि से करा सकते हैं।

UPCM ने कहा कि नये सत्र से बच्चे NCERT की पुस्तकें पढ़ेंगे, जो पब्लिक स्कूलों में पढ़ाई जाती हैं। अब प्राइमरी विद्यालयों के बच्चे भी काॅन्वेण्ट स्कूलों की भांति शिक्षा प्राप्त कर सकेंगे। उन्होंने कहा कि वर्ष 2017 में 1.54 करोड़ छात्र-छात्राओं को दो सेट ड्रेस, बैग, किताबें, जूता, मोजा उपलब्ध कराया गया है। उन्होंने कहा कि कोई भी बच्चा स्कूल जाने से वंचित न रहे। इसके लिये सभी का सहयोग आवश्यक है। सभी लोग इसमें अपनी सहभागिता सुनिश्चित करें।

UPCMने कहा कि कमेटी बना कर प्रदेश की बीमार यूनिटों को चलाने की कार्ययोजना बनाई जा रही है। जनपद में 32,142 कृषकों का फसल ऋण माफ किया गया है। गेहूं खरीद केन्द्रों पर इस वर्ष किसानों का गेहूं 1745 रुपये प्रति कुन्तल की दर से खरीदने का निर्णय लिया गया है, जिसमें उन्हें 10 रुपये अतिरिक्त दिये जा रहे हैं। इसके अलावा, किसानों की सहूलियत के लिए मिट्टी से राॅयल्टी भी खत्म कर दी गयी है। UPCM ने कहा कि प्रदेश सरकार सबके विकास के लिये प्रतिबद्ध है। किसानों के फसल ऋण माफी का पोर्टल फिर से चालू किया गया है। उन्होंने जिला प्रशासन को किसानों की समस्याओं का निराकरण 15 अप्रैल, 2018 तक कराने के निर्देश दिये।

इस दौरान चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह, कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही, बेसिक शिक्षा राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) अनुपमा जैसवाल, सांसद शरद त्रिपाठी मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button
btnimage