UPCM ने शहीद मंगल पाण्डेय के शहादत दिवस पर आयोजित कार्यक्रम को सम्बोधित किया
उत्तर प्रदेश।
UPCM ने इन्दिरा गांधी प्रतिष्ठान में दि हिन्दू फाउण्डेशन द्वारा शहीद मंगल पाण्डेय के शहादत दिवस पर आयोजित कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए उन्होंने काकोरी काण्ड, चौरी-चौरा काण्ड इत्यादि का जिक्र करते हुए कहा कि इन घटनाओं ने अंग्रेजों के आत्मविश्वास को झकझोर डाला और उन्हें देश छोड़ने के लिए मजबूर किया। झांसी की रानी की शहादत का जिक्र करते हुए कहा कि उन्होंने अल्प आयु में अपनी मातृ भूमि की रक्षा करते हुए अपना बलिदान दिया। उन्होंने संकल्प लिया था कि वे झांसी अंग्रेजों के हाथ नहीं लगने देंगी। इन्हीं वीर शहीदों के प्रयासों से आज भारत एक स्वतंत्र राष्ट्र है।
UPCM ने कार्यक्रम का शुभारम्भ दीप प्रज्ज्वलित कर किया। इस अवसर पर शहीद भगत सिंह के वंशज यादवेन्द्र संधू ने UPCM को उनकी डायरी की एक प्रतिलिपि भी भेंट की।
इस अवसर पर ‘पैट्रियाॅटिज़्म इन इण्डिया’ के उत्तर प्रदेश संस्करण को प्री-लाॅन्च किया गया। UPCM ने शहीदों के परिजनों को प्रतीकस्वरूप ‘पैट्रियाॅटिज़्म इन इण्डिया’ चित्र भी भेंट किये।
UPCM ने सभी ज्ञात और अज्ञात स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों को नमन करते हुए कहा कि उनके त्याग और बलिदान से आज हम एक स्वतंत्र देश के नागरिक हैं। यह आयोजन हम सभी के लिए एक सम्मान का क्षण है, जब हम सब इन अमर शहीदों और क्रान्तिकारियों को अपनी श्रद्धांजलि अर्पित करने के लिए एकत्रित हुए हैं। इन सभी ने अपना सर्वस्व देश को स्वतंत्रता दिलाने के लिए न्योछावर कर दिया। उन्होंने समाज को एक सूत्र में पिरोकर रचनात्मक दिशा देने का काम किया। उन्होंने भारतीयों की परतंत्र मानसिकता को झकझोर कर उनमें स्वाभिमान जगाने का काम किया।
UPCM ने कहा कि आज का यह आयोजन हम सबको अपनी महान विरासत से प्रेरणा प्राप्त कर आगे बढ़ने का अवसर प्रदान करता है। उन्होंने कहा कि शहीद मंगल पाण्डेय सहित समस्त स्वाधीनता सेनानियों के आदर्शाें तथा उद्देश्यों को वर्तमान परिस्थिति में समझते हुए उनकी भावनाओं के अनुरूप भारतीय समाज को बनाने एवं देश को प्रगति के पथ पर इस तरह से आगे ले जाना है, जहां सभी भारतीयों को बिना किसी भेदभाव के स्वाभिमानपूर्वक आगे बढ़ने का मौका मिल सके।
UPCM ने कहा कि भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने ‘संकल्प से सिद्धि तक’ का मंत्र देते हुए सन 2022 में भारत की स्वतंत्रता के 75 वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर ऐसे नये भारत के निर्माण का अभियान शुरू किया है, जो भ्रष्टाचार, गन्दगी, आतंकवाद, जातिवाद, अस्पृश्यता से मुक्त होगा। उन्होंने कहा कि हमें इस बात का प्रयास करना है कि हम एक ऐसे भारत का निर्माण करें, जो स्वच्छ, स्वस्थ और भ्रष्टाचारमुक्त हो, जहां पर सभी को आगे बढ़ने के लिए समान अवसर मिलें, सभी को शिक्षा, स्वास्थ्य की सुविधाएं उपलब्ध हों।
UPCM ने कहा कि राज्य सरकार देश के महान वीर अमर शहीदों एवं क्रान्तिकारियों के सपनों के अनुरूप समाज एवं राष्ट्र के निर्माण में निरन्तर प्रयासरत है। उन्होंने कहा कि समाज को जाति, धर्म, अस्पृश्यता के नाम पर बांटने वालों से सावधान रहने की आवश्यकता है। देश को विघटनकारी ताकतों से बचाना होगा। उन्होंने कहा कि देश का वर्तमान नेतृत्व ऐसी ताकतों से निपटने में सक्षम है।
UPCM ने कहा कि प्रदेश सरकार शहीदों, स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के सम्मान के लिए लगातार काम कर रही है। लोकमान्य बालगंगाधर तिलक द्वारा लखनऊ में दिये गये नारे ‘स्वराज्य मेरा जन्मसिद्ध अधिकार है और मैं इसे लेकर रहूंगा’ के 101 वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर प्रदेश सरकार द्वारा पिछले वर्ष एक कार्यक्रम किया गया था। राज्य सरकार द्वारा प्रदेश के पहले सैनिक स्कूल का नाम कैप्टन मनोज पाण्डेय के नाम पर रखा गया है। राज्य सरकार द्वारा स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों का सम्मान भी किया गया है।
UPCM ने कार्यक्रम में मौजूद शहीदों के परिजनों का स्वागत करते हुए कहा कि राज्य सरकार सदैव उनकी मदद के लिए तत्पर रहेगी। कार्यक्रम में शहीद चन्द्रशेखर आजाद, शहीद भगत सिंह, शहीद अशफ़ाक़ उल्ला ख़ाँ सहित अन्य शहीदों के परिजन मौजूद थे।
इस अवसर पर UPCM ने काॅमनवेल्थ खेलों में गोल्ड मेडल जीतने वाली पूनम यादव को बधाई देते हुए राज्य सरकार द्वारा उन्हें 50 लाख रुपये के पुरस्कार के साथ-साथ राजपत्रित पद दिये जाने की भी घोषणा की।